Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 'फोन बंद करो और सो जाओ', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार ने क्यों कही ये बात?

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर टकराने जा रही हैं। रविवार को दोनों टीमों का सामना दुबई में होना है और इस मैच से पहले बाहर काफी बातें हो रही हैं। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने ने कहा है कि कुछ बातों को नजरअंदाज करना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने इसका हल भी बताया है।

    Hero Image
    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने भारत-पाकिस्तान मैच पर रखी बात

    विशेष संवाददाता, जागरण दुबई: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के विरुद्ध रविवार को होने वाले एशिया कप सुपर 4 के महत्वपूर्ण मैच से पहले कहा कि हमें शुरू से ही अच्छा खेल दिखाना होगा और जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह मैच जीतेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि तीन मैचों के बाद टीम अच्छी स्थिति में है। भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले हमारी तैयारी वाकई अच्छी रही है और हमने तीन अच्छे मैच भी खेले हैं। इसलिए हम वास्तव में इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं।

    नजरअंदाज करना मुश्किल

    उन्होंने कहा कि दोनों टीम के बीच संबंधों को लेकर बाहर हो रही बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज करना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि इनमें से कुछ बातें महत्वपूर्ण भी हो सकती हैं। पिछले रविवार को इसी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान ने न तो टॉस के समय विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और न ही उस दिन छक्का लगाकर मैच समाप्त करने के बाद मैच के अंत में उनसे हाथ मिलाया।

    पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करने के उनके कदम से सुपर-4 मुकाबले से पहले तनाव बढ़ गया । तो फिर बाहरी शोर को बंद करने का तरीका क्या है? इस सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा कि अपना कमरा बंद करो, अपना फोन बंद करो और सो जाओ। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है।

    उन्होंने कहा, यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी यह मुश्किल होता है, क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं। आप डिनर के लिए बाहर जाते हैं और आपके साथ बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं जो ये सब चीजें देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह बहुत मुश्किल है।

    खिलाड़ी पर है निर्भर

    हालांकि, भारतीय कप्तान जानते हैं कि बाहरी शोर को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता है और अपने विवेक का उपयोग करके कुछ अच्छी चीजों को सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या सुनना चाहते हैं, आप अपने मन में क्या रखना चाहते हैं और आगे बढ़कर अभ्यास सत्र या खेल खेलना चाहते हैं।

    सूर्यकुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर हम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है, हमें बाहर से आने वाले शोर को बंद करना होगा और जो आपके लिए अच्छा है उसे ही आत्मसात करना होगा। सूर्या का मानना है कि गर्म और उमस भरे हालात को देखते हुए टास से कोई अतिरिक्त फायदा नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम में खौफ का माहौल, सवालों से बचने के लिए रद कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अक्षर पटेल हुए बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह? इन खिलाड़ियों के बीच में चूहे-बिल्ली वाली रेस