Ind vs Pak: Fakhar Zaman के विकेट पर भौखलाए पाकिस्तानी फैंस, India पर लगाया चीटिंग का आरोप
Fakhar Zaman Wicket Controversy भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। साहिबजादा फरहान के साथ फखर जमान ओपनिंग करने आए। जमान शुरुआत में शानदार लय में नजर आए लेकिन हार्दिक ने उन्हें संजू के हाथों कैच आउट कराया। उनका विकेट अब विवादों में हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Fakhar Zaman Wicket Ind vs Pak: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान के विकेट को लेकर बवाल खड़ा हो गया। बाएं हाथ के इस बैटर ने 9 गेंद पर तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए।
जब वह मैदान पर उतरे तो वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और विकेट के पीछे से संजू सैमसन ने उनका कैच लपका।
इसके बाद अंपायर रिव्यू लिया गया, जिसमें थर्ड अंपायर रुचिर पल्लियागुरुगे ने काफी अच्छी तरह से यह चेक किया कि क्या गेंद साफ तरह से संजू के पास गई थी।
काफी चेक के बाद उन्होंने फखर जमान को आउट का फैसला दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस फखर जमान (Fans Reaction Fakhar Zaman Dismissal) के इस विकेट के फैसले पर अंपायर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ लोगों ने चीटिंग के भी आरोप लगाए हैं।
Fakhar Zaman को OUT देने पर भड़के फैंस
फखर जमान (Fakhar Zaman Wicket Controversy) के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कई फैंस ने टीम इंडिया पर "चीटिंग" यानी बेईमानी के आरोप लगाए हैं।
यूजर्स का कहना है कि फखर का कैच सही से नहीं लिया गया था, इसके बावजूद उन्हें आउट दे दिया गया। इस घटना ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "फखर जमान को तब आउट करार दिया गया जब कैच ही नहीं हुआ था। यहां तक कि संजय मांजरेकर ने भी माना कि वो आउट नहीं थे। और रवि शास्त्री की चुप्पी... वो सब कह गई!"
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत कभी भी बिना चीटिंग के कोई मैच नहीं जीत सकता। हर मैच में उन्हें अंपायर्स की मदद मिलती है ताकि वे जीत सकें। फखर जमान बिल्कुल आउट नहीं थे और वे इस फैसले से साफ तौर पर निराश नजर आए।
India can never win any match without cheating. In every match they get the assistance of Umpires to win match. Fakhar Zaman was clearly not out and he was so disappointed with the decision. pic.twitter.com/MD8kkgZkkp
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) September 21, 2025
It was a CLEAR catch and Fakhar Zaman was OUT!
When the camera zoomed in, it was absolutely clear that the ball landed safely in Sanju Samson’s gloves.
Pakistanis have an old habit of crying and now we are enjoying it 😂#INDvPAK
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) September 21, 2025
Defnitely not out #FakharZaman , a wrong decision to give him out pic.twitter.com/VTeDtEnFQ7
— Shahbaz Yasir (@safdarshahbaz) September 21, 2025
Shame on you cheaters, Fakhar Zaman was not out, it was clearly visible in reply that ball hit the ground first. #icc #BCCI #PakistanCricket pic.twitter.com/ltN8ZfXExL
— Abid Malik (@iamabidmalik) September 21, 2025
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने फखर जमां को आउट करते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई गेंदबाज नहीं कर पाया ऐसा काम
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो भड़क गए फखर जमां, कोच से जाकर करने लगे शिकायत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।