Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs OMA: क्या अर्शदीप सिंह को 'शतक' लगाने का मौका देंगे सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर?

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:11 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम आज एशिया कप-2025 में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। इस मैच में टीम का सामना ओमान से होगा। सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या इस मैच में अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या फिर जसप्रीत बुमराह ही खेलते हुए नजर आएंगे। अगर अर्शदीप को मौका मिल सकता है तो वह अपना शतक पूरा कर सकते हैं।

    Hero Image
    अर्शदीप सिंह को बीते दो मैचों में नहीं मिला मौका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। उसने अपने पहले मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को मात दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को पटखनी दे सुपर-4 में जगह पक्की कर ली थी। अब उसे तीसरा मैच आज ओमान के खिलाफ खेलना है। अभी तक खेले गए दो मैचों में भारत ने टी20 इंटरनेशनल के अपने सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया है। ऐसे में सवाल है कि क्या तीसरे मैच में उन्हें मौका मिलेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के लिए ये मैच डैड रबर की तरह है। इस मैच को वह सुपर-4 की तैयारी और कुछ प्रयोग करने के तौर पर देख सकती हैं। ऐसे में बहुत संभावना है कि अर्शदीप सिंह को मौका मिल जाए। ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर अर्शदीप को सुपर-4 में खिलाने की नौबत आएगी तो वह मैच प्रैक्टिस के साथ तैयार रहेंगे।

    शतक से दूर अर्शदीप

    अगर अर्शदीप ओमान के खिलाफ खेलते हैं तो फिर उनके पास अपना एक खास शतक पूरा करने का मौका होगा। बाएं हाथ का ये गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है। अर्शदीप के नाम 63 टी20 मैचों में 99 विकेट हैं। अगर वह एक विकेट और लेते हैं तो अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज होंगे।

    बुमराह को लेकर टीम वैसे भी वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें करती है। टीम उन्हें बड़े मैचों के लिए बचा कर रखती है ताकि वह तरोताजा रहें। इसी रणनीति को देखते हुए टीम आज के डैड रबर मैच में बुमराह को आराम देने का मन बना सकती है ताकि सुपर-4 के बड़े मैचों से पहले वह तरोताजा रहें।

    तीन स्पिनरों की बलि चढ़े हैं अर्शदीप

    अर्शदीप टी20 में भारत की प्लेइंग-11 का अहम हिस्सा थे, लेकिन एशिया कप में भारत की तीन स्पिनरों को खिलाने की रणनीति के कारण अर्शदीप को बीते दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा। टीम इंडिया कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर खिला रही है। ये फैसला यूएई की पिचों को देखते हुए लिया गया है। इसी के चलते अर्शदीप को बाहर रहना पड़ा है। नहीं तो वह भारत की प्लेइंग-11 का अहम हिस्सा थे।

    यह भी पढ़ें- India vs Oman: जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है विश्राम, इन दो गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत

    यह भी पढ़ें- Team India Jersey Sponsors: भारतीय टीम के स्‍पॉन्‍सर्स की लिस्‍ट, किसका कॉन्ट्रैक्ट रहा सबसे महंगा?