Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs OMAN Preview: पाकिस्तान को हराने के लिए ओमान के विरुद्ध अभ्यास करेगा भारत, आज खेला जाएगा मुकाबला

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    पहले कमजोर यूएई और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दुबई में हराने के बाद भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। अब कप्तान सूर्य क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी भारत की नजर।

     अभिषेक त्रिपाठी, जागरण दुबई: पहले कमजोर यूएई और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दुबई में हराने के बाद भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। अब कप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम शुक्रवार को अंतिम ग्रुप लीग मैच में अबू धाबी में ओमान के विरुद्ध बढ़ेगी। इस मैच के जरिये भारतीय टीम सुपर-4 के लिए अभ्यास भी करेगी, क्योंकि उसे अगले आठ दिन में चार मैच खेलने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को भारतीय टीम की एक बार फिर सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी जिसने बुधवार को दुबई में यूएई को हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सूर्य कुमार यादव की टीम लीग मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा चुकी है। ओमान के विरुद्ध भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों को पूरा मौका देना चाहेगी लेकिन इसके लिए सूर्य को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुननी होगी।

    भारत के पास अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्य कुमार, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसा लंबा बल्लेबाजी लाइन अप है। ऐसे में भारतीय टीम अगर पहले खेलती है तो बल्लेबाजों को 20 ओवर खेलने का मौका मिलेगा ही, साथ ही भारतीय दर्शकों को भी कुछ बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं।

    क्योंकि अगर ओमान पहले बल्लेबाजी करती है तो जसप्रीत बुमराह के आराम करने के बावजूद उनके बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन को झेलना ही आसान नहीं होगा। ओमान के विरुद्ध मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया। भारतीय टीम ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया था। भारतीय टीम दुबई में ही रुकी है और इस मैच के लिए दुबई से ही अबू धाबी जाएगी और खेलकर वापस आ जाएगी।

    ओमान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर

    ओमान ने अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और यूएई से मैच खेला है जिसमें उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उनका कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। हम्माद मिर्जा ने पाकिस्तान के विरुद्ध 27 और आर्यन बिष्ट ने यूएई के विरुद्ध 24 रन बनाए हैं जो ओमान की टीम के एशिया कप में दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं।

    क्या बुमराह को मिलेगा आराम

    इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेलने वाले जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम मिल सकता है। हालांकि यहां पर उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और कोच गौतम गंभीर ज्यादा प्रयोग करने में विश्वास नहीं करते हैं। ऐसे में अगर टीम में कोई परिवर्तन होता भी है तो सिर्फ बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

    पिच से अंजान

    भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच दुबई में खेले हैं और उसे इस टूर्नामेंट में एकमात्र यही मुकाबला अबू धाबी में खेलना है। टीम ने मैच से पहले ये पिच भी नहीं देखी है। अगर ओमान जैसी कमजोर विपक्षी टीम नहीं होती तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम गुरुवार को वहां अभ्यास करने जाती।

    भारतीय टीम इस प्रकार है

    सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह।

    ओमान टीम

    जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सूफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करुण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Live Streaming: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: इस पाकिस्‍तानी ने गेंद मारकर अंपायर को किया घायल, मैदान से बाहर जाना पड़ा- Watch Video