Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs UAE: इस पाकिस्‍तानी ने गेंद मारकर अंपायर को किया घायल, मैदान से बाहर जाना पड़ा- Watch Video

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    एशिया कप 2015 के 10वें मैच में जमकर विवाद देखने को मिला। पहले तो पाकिस्‍तान टीम तय समय पर स्‍टेडियम नहीं पहुंची। नो-हैंडशेक विवाद के बाद टीम यूएई से होने वाले मैच का बायकॉट करना चाह रही थी। हालांकि जब आईसीसी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की एक नहीं मानी तो टीम तय समय के बाद स्‍टेडियम के लिए रवाना हुई।

    Hero Image
    बॉल लगने से चोटिल हुए अंपायर। इमेज- इंस्‍टा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2015 के 10वें मैच में जमकर विवाद देखने को मिला। पहले तो पाकिस्‍तान टीम तय समय पर स्‍टेडियम नहीं पहुंची। 'नो-हैंडशेक' विवाद के बाद टीम यूएई से होने वाले मैच का बायकॉट करना चाह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जब आईसीसी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की एक नहीं मानी तो टीम तय समय के बाद स्‍टेडियम के लिए रवाना हुई। ऐसे में मैच 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। मैच के दौरान पाकिस्‍तानी विकेटकीपर ने अंपायर को गेंद मारकर चोटिल कर दिया।

    विकेटकीपर ने किया थ्रो

    दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने अपने थ्रो से अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को चोटिल कर दिया। दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान हारिस ने आउटफील्ड से एक थ्रो लेने के बाद गेंद सैम अयूब की ओर फेंकी।

    यह गेंद अयूब के सामने खड़े अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को जा लगी और उनके बाएं कान पर चोट लग गई। पल्लियागुरुगे को तुरंत फिजियो ने देखा और मैदान से बाहर ले गए। हारिस ने उनसे माफी भी मांगी। उनकी जगह गाजी सोहेल ने अंपायरिंग की।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝔇𝔢𝔳 𝔵 𝔠𝔯𝔦𝔠𝔨𝔢𝔱 (@cricket_hubb_007)

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में यूएई टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्‍तान ने 41 रन से मुकाबले को जीतकर सुपर-4 में जगह पक्‍की। अब 21 सितंबर को पाकिस्‍तान का सामना भारतीय टीम से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    दोनों ही टीमों के फैंस को एक बार फिर इस मुकाबले का इंतजार है। ग्रुप स्‍टेज में जब दोनों टीम टकराई थीं तो भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से शिकस्‍त दी थी। अब सुपर-4 में पाकिस्‍तान टीम वापसी करना चाहेगी। वहीं सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी एक बार फिर पड़ोसी को पटखनी देने के लिए तैयार है।  

    यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई को हारकर पाकिस्‍तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री, रविवार को टीम इंडिया से होगी टक्‍कर

    यह भी पढ़ें- Asia Cup: 'फूट जाएगा या फोड़ देगा', लगातार तीन बार शून्‍य पर आउट होकर आलोचनाओं से घिरे सैम अयूब को मिला पूर्व कप्‍तान का सहारा