Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup: 'फूट जाएगा या फोड़ देगा', लगातार तीन बार शून्‍य पर आउट होकर आलोचनाओं से घिरे सैम अयूब को मिला पूर्व कप्‍तान का सहारा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    पाकिस्‍तान ने बुधवार को यूएई को मात देकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। हालांकि पाकिस्‍तान अपने ओपनर सैम अयूब के खराब फॉर्म से चिंतित है जिसने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक खाता नहीं खोला है। अयूब लगातार तीन मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। आलोचनाओं से घिरे अयूब को पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का सहारा मिला है।

    Hero Image
    सैम अयूब एशिया कप 2025 में खाता नहीं खोल सके

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है। सलमान अली आगा के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने बुधवार को यूएई को 41 रन से मात देकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्‍की की। अब पाकिस्‍तान सुपर-4 में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पाकिस्‍तान अपने ओपनर सैम अयूब के खराब फॉर्म से चिंतित है। 23 साल के अयूब मौजूदा टूर्नामेंट में खाता तक नहीं खोल सके। वो लगातार तीन बार शून्‍य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इस समय आलोचनाओं से घिरे हुए हैं।

    राशिद लतीफ ने किया बचाव

    पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान राशिद लतीफ ने सैम अयूब का बचाव किया और ध्‍यान दिलाया कि युवा क्रिकेटर गेंद से तो योगदान दे रहा है। लतीफ ने कहा, 'कभी-कभार ऐसा होता है। बंदा ऊंट पर बैठा है और कुत्‍ता काट जाता है। उसके साथ यही हो रहा है।'

    लतीफ ने आगे कहा, 'वो कहां पर कैच होकर आउट हो गया। कभी यू मारा तो आउट हो गया, कभी ऐसे मारा तो आउट हो गया। बुरा टाइम आता है सबका। ये बॉलिंग से अपने टीम में खेल रहा है।'

    बड़े मैच में फोड़ेगा

    राशिद लतीफ ने उम्‍मीद जताई कि सैम अयूब काफी प्रतिभावान है और बड़े मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्‍होंने कहा, 'बड़े मैच में किसी में फोड़ेगा। या तो फूट जाएगा या फोड़ देगा। सभी खिलाड़‍ियों का बुरा दौर आता है। वो इस समय टीम में अपनी गेंदबाजी के कारण है। मगर वो बड़े मैच में अच्‍छा प्रदर्शन करेगा।'

    बता दें कि सैम अयूब भले ही तीन मैचों में खाता नहीं खोल सके हो, लेकिन उन्‍होंने गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया है। ऑफ स्पिनर अयूब ने ओमान के खिलाफ दो, भारत के खिलाफ तीन और यूएई के खिलाफ एक विकेट चटकाया। उन्‍होंने इस तरह तीन मैचों में कुल छह विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे लिए कोई हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी नहीं...', Asia Cup से बाहर होकर ऐसा क्यों बोले कप्तान Muhammad Waseem?

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट की इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त बेइज्जती, कई मोर्चों पर फेल हुआ, न ICC झुका, न BCCI