Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Oman Asia Cup 2025: जीत का खाता खोलना चाहेगी ओमान, मैदान पर कदम रखते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:29 PM (IST)

    India 250th T20I Match today vs Oman एशिया कप 2025 में आज भारत और ओमान का मुकाबला अबू धाबी में होगा। ये मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है जहां भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है जबकि ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ये मैच टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि ये भारत का 250वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा।

    Hero Image
    Ind vs Oman Asia Cup 2025: मैदान पर कदम रखते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Oman T20 Record: एशिया कप 2025 में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होना है। ये मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा है, जहां भारत ने पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, तो ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ओमान की टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने के इरादे से खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं भारत-ओमान की टीम के बीच टी20I में कितनी बार भिड़ंत हो चुकी है।

    Ind vs Oman T20 Record: कितनी बार आमने-सामने?

    भारत और ओमान (Ind vs Oman Asia Cup 2025 LIVE) की टीमों ने टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे का सामना आज तक नहीं किया है। हालांकि, दोनों टीमों की भिड़ंत पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप में हुई थी, जिसमें इंडिया-ए की टीम जिसकी कप्तानी तिलक वर्मा के पास थी, उन्होंने ओमान को 6 विकेट से हराया था।

    ओमान की फुल मेंबर नेशनल के खिलाफ अभी तक सिर्फ 2016 और 2019 में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई है। आज अबू धाबी में उनकी नजरें भारत के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करने पर होगी।

    Ind vs Oman: टीम इंडिया रचेगी इतिहास

    ओमान के खिलाफ आज अबू धाबी के मैदान पर मैच खेलने जैसे ही टीम इंडिया (India 250th T20I match today vs Oman)उतरेगी, वह एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। टीम इंडिया 250 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है, जिन्होंने अब तक 275 टी20i मैच खेले हैं।

    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड हैं, जिसने 235 मैच खेले हैं, जबकि नंबर 4 पर वेस्टइंडीज (228 मैच) और पांचवें पर श्रीलंका (212 मैच) हैं।

    Ind vs Oman Asia Cup 2025: कौन जीतेगा?

    भारत और ओमान के बीच आज भिड़ंत होनी है। ऐसे में कौन आज का एशिया कप मैच जीतेगा, इसकी चर्चा तेज हो रही है। गूगल के जीत प्रीडिक्शन के हिसाब से भारत के ये मैच जीतने के 99.5 प्रतिशत चांस है।

    IND vs Oman Asia Cup 2025: दोनों टीमें

    भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।

    ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Preview: पाकिस्तान को हराने के लिए ओमान के विरुद्ध अभ्यास करेगा भारत, आज खेला जाएगा मुकाबला

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Live Streaming: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता