Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूर्यकुमार यादव समेत ये खिलाड़ी, ऋषभ पंथ के लिए मांगी दुआ

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 08:41 AM (IST)

    IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मैच इंदौर में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले यानी 23 जनवरी की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित बॉलर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे।

    Hero Image
    IND vs NZ: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूर्यकुमार यादव समेत ये खिलाड़ी

    इंदोर, जागरण डेस्क। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मैच इंदौर (Indore) में खेला जाएगा। 24 जनवरी को होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया नेट्स पर जमकर प्रेक्टिस भी करती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी टीम इंडिया का हिस्सा है। इसी कड़ी में मैच से एक दिन पहले यानी 23 जनवरी की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित बॉलर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) उज्जैन के बाबा महाकाल (Mahakal Darshan) मंदिर पहुंचे।

    सूर्यकुमार यादव ने बाबा महाकाल का किया जल अभिषेक

    भगवान महाकाल मंदिर गर्भगृह में भस्म आरती दर्शन के बाद तीनों ने महाकाल का जल अभिषेक किया। वहां मौजूद पंडितों ने हर हर महादेव का जयकारा भी लगाया। भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए गर्भगृह में तीनों खिलाड़ियों ने धोती सोला पहना हुआ था। 

    बता दें कि महाकाल के दर्शन के साथ ही यहां हर दिन भस्म आरती होती है। इस आरती की खासियत यह है कि इसमें ताजा मुर्दो की भस्म से महाकाल का श्रृंगार किया जाता है। सूर्यकुमार यादव सहित कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर तीनों ने सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। 

    T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं बल्कि इस देश में हो सकता है IND-PAK के बीच मुकाबला

    ऋषभ पंथ के स्वस्थ होने की कामना की

    भस्म आरती के बाद सूर्य कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महाकाल दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, अब उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है।

    सीरीज का अंतिम मैच 24 जनवरी को

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके शामिल थे। इस मैच में भारत ने 12 रन से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 108 रनों पर ही समेट लिया था। अब सीरीज का अंतिम मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

    IND W vs SL W: भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंकाई टीम, 7 विकेट से भारत ने जीता मैच

    Virat Kohli ने सालों पहले ही कर दिया था Rohit Sharma की भूलने की आदत का खुलासा, अब VIDEO हुआ वायरल