Virat Kohli ने सालों पहले ही कर दिया था Rohit Sharma की भूलने की आदत का खुलासा, अब VIDEO हुआ वायरल
Rohit Sharma Forgetting During Toss Virat Kohli Interview Goes Viral रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से मात दी। इस मैच से पहले रोहित टॉस जीतने के बाद क्या चुनना है भूल जाते है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Old Interview Goes Viral on forgetful Rohit Sharma। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक वाक्या तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित टॉस जीतने के बाद भूल जाते है कि उन्हें बल्लेबाजी चुननी है या गेंदबाजी।
इसके कुछ देर बाद रोहित को याद आता है और वह गेंदबाजी चुनते है। बता दें कि रोहित की चीजें भूलने की आदत काफी पुरानी है, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो वायरल होने लगा है।
Virat Kohli ने पहले ही कर दिया था Rohit Sharma की भूलने की आदत का जिक्र
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस के दौरान काफी कन्फ्यूज नजर आए। बता दें कि रोहित ने टॉस जीत लिया था, जिसके बाद रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि आप बल्लेबाजी चुनेंगे या गेंदबाजी, तो इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा सोचने लगे कि क्या बोलें। इसके कुछ सेकेंड के बाद उन्हें याद आया और उन्होंने गेंदबाजी चुनने का फैसला किया। लेकिन रोहित के इस अहम फैसले को भूलने के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी बनाया गया।
इसी बीच अब रोहित की इस भूलने वाली आदत को लेकर सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli)का काफी पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोहित की भूलने की आदत का जिक्र किया था। विराट इस वीडियो में कह रहे है कि
''जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलते है, उतना मुझे नहीं पता कोई और भूलता है। आईपेड, वॉलेट, वॉच, डेलीयूज की चीजें वो अक्सर भूल जाते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता कि सामान छूट गया, जब वो होटल में पहुंच जाते हैं तब उन्हें याद आता है कि आईपैड प्लेन में था''
Virat Kohli about Rohit Sharma, in response to a question about who tend to forgot things most...#INDvNZ #NZvsIND #RohitSharma #HardikPandya𓃵 #ViratKohli #Shardulthakur #UmranMalik #siraj #INDvAUS pic.twitter.com/0kTWW4euV3— CC (@CC_Venture) January 21, 2023
यह भी पढ़े:
शेन बॉन्ड ने सूर्यकुमार और बटलर की तारीफ, कहा- इनके जैसे खिलाड़ी शॉट खेलने से नहीं डरते