IND vs ENG: 'सिराज कप्तान का...', शुभमन गिल ने मियां भाई की तारीफ में पढ़े कसीदे, अपना लक्ष्य भी बताया
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने द ओवल टेस्ट मैच में जीत के हीरे रहे मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। गिल ने सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा को भी सराहा है। सिराज ने जहां पांच विकेट अपने नाम किए तो कृष्णा ने चार विकेट लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस सीरीज में उनकी कप्तानी और उनके फैसलों की जमकर आलोचना भी हुई। फिर भी गिल के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड की जमीन पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली। द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड की जीत तय लग रही थी तब टीम इंडिया ने वापसी की और रोमांच की हदें पार कर जीत हासिल की।
इस जीत के बाद कप्तान गिल ने मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। गिल ने सिराज का बखूबी साथ देने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी सराहा है और बताया कि 2-2 से सीरीज ड्रॉ होना दोनों ही टीमों की ताकत को दर्शाता है और ये सीरीज का सही रिजल्ट है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ये मूवी देख मोहम्मद सिराज ने लिखी भारत की जीत की इबारत, भावुक होकर पिता को किया याद
कप्तानी होती है आसान
गिल ने कहा कि जब आपके पास सिराज और कृष्णा जैसे गेंदबाज होते हैं तो कप्तानी आसान होती है। गिल ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह से दोनों टीमें खेलीं वो शानदार था। आखिरी दिन रिजल्ट क्या होगा ये जाने बिना मैदान पर आए। दोनों टीमें अपने श्रेष्ठ गेम दिखाना चाहती थीं। जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज होते हैं तो कप्तानी आसान हो जाती है। मुझे लगता है कि हमने आज जिस तरह से खेल दिखाया वो शानदार है।"
उन्होंने कहा, "हम कल भी अपनी जीत को आश्वस्त थे। हम जानते थे कि वह दबाव में हैं। हम बस ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि वह हमेशा दबाव में रहें।"
हर कप्तान का सपना
गिल ने कहा कि सिराज जैसा गेंदबाज होना हर कप्तान का सपना होता है। उन्होंने कहा, "सिराज जैसा गेंदबाज होना हर कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद, हर स्पैल में अपनी पूरी जान झोंक दी। 2-2 की स्कोरलाइन इस सीरीज का असली तस्वीर है। ये बताता है कि दोनों टीमें कितनी जुनूनी हैं और उन्होंने कितना शानदार खेल दिखाया।"
अपनी बल्लेबाजी पर बोले गिल
गिल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य था कि मैं इस सीरीज का बेस्ट बल्लेबाज बनूं और ये हासिल करना काफी संतोषजनक है। ये हमेशा से तकनीकी तौर पर और मानसिक तौर पर चीजें सही करने जैसा है। पिछले छह सप्ताह में महने सीखा कि हमने सभी हार नहीं मानी।"
गिल ने इस सीरीज में पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक जमाए जिसमें एक दोहरा शतक भी है। उन्होंने 269 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 93 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने नहीं देखी ऐसी रिकॉर्ड जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।