Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: द ओवल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 93 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने नहीं देखी ऐसी रिकॉर्ड जीत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    हैरी ब्रूक और जो रूट की साझेदारी के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ छह रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। भारत ने 93 सालों में पहली बार इस तरह की जीत हासिल की है।

    Hero Image
    भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैरी ब्रूक और जो रूट जब विकेट पर जम गए थे तो भारत की जीत संभव नहीं लग रही थी, लेकिन इसी को क्रिकेट कहते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरी कहानी पलट दी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करना शुरू किया और पांचवें दिन सारी बाजी पलटते हुए छह रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे हिन्दुस्तान ने ऐसी जीत नहीं देखी। हम सिर्फ रोमांच की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि टीम इंडिया ने जिस अंतर से जीत हासिल की है वो भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, भारत ने द ओवल में परचम लहरा ड्रॉ कराई सीरीज

    93 साल में पहली बार

    भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। तब से लेकर दे ओवल में खेले गए टेस्ट मैच से पहले तक भारत ने कोई भी टेस्ट छह रनों से नहीं जीता था। ये रनों हे लिहाज से भारत की सबसे करीबी जीत है। इससे पहले भारत की सबसे करीबी जीत 13 रनों से आई थी जो उसने 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत है जो उसने 1972 में 20 रनों से हासिल की थी।

    ऐसा रहा मैच

    भारत ने इस मैच में पहले पारी खेलते हुए 224 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 247 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया। जो रूट के 105 और हैरी ब्रूक के 111 रनों के दम पर इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन सिराज और कृष्णा ने बाजी पलट दी। सिराज ने पांच विकेट अपने नाम किए तो कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाशदीप के हिस्से एक विकेट अया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG सीरीज देख इंग्लैंड के दिग्गज को सता रहा है डर, ICC से लगाई इस बात की गुहार