Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: ये फोटो देख मोहम्मद सिराज ने लिखी भारत की जीत की इबारत, भावुक होकर पिता को किया याद

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:18 PM (IST)

    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन उसे मायूस कर दिया। सिराज ने द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने बताया कि वह एक फोटो देख मोटिवेट हुए थे।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में अपनी गेंदों से ढाया कहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज ने द ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस गेंदबाजों ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और मैच का पासा पलटते हुए इंग्लैंड को छह रनों से मैच गंवाने पर विवश कर दिया। एक समय हार की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार करने वाले सिराज ने एक मूवी देख सारी कहानी पलटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन बनाने थे। हैरी ब्रूक 111 और जो रूट 105 के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। इस बीच सिराज ने ब्रूक को जीवनदान दिया था। उन्होंने फाइन लेग पर उनका कैच लपक तो लिया था लेकिन उनका पैर बाउंड्री से छू गया था। ब्रूक ने शतक ठोका फिर सिराज ने ही उनका कैच लपका।

    ब्रूक के विकेट के बाद टीम इंडिया ने जो रूट का विकेट हासिल किया और फिर मैच में वापसी की। चौथे दिन बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म हो गया था। भारत को जीत के लिए चार विकेट की तलाश थी तो इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे। भारत ने अगले दिन इंग्लैंड के चार विकेट लेकर सीरीज 2-2 से ड्ऱॉ करा दी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 93 सालों में पहली बार हुआ ऐसा, भारत ने नहीं देखी ऐसी रिकॉर्ड जीत

    फोटो देख पलटा मैच

    मैच के बाद सिराज ने बताया कि उन्होंने एक मूवी डाउनलोड की जिसके बाद उनको अपने ऊपर विश्वास आया और उन्होंने बाजी पलट दी। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हमने पहले दिन से लड़ाई लड़ी थी। मेरा प्लान था कि मैं अपने एरिया में लगातार गेंद डालूं और दबाव बनाऊं। इसके बाद सब कुछ बोनस था। आज जब मैं सुबह उठा तो मैंने सोचा कि मैं कर सकता हूं। मैंने गूगल से एक फोटो डाउनलोड की जिस पर लिखा था 'बिलीव'। "

    ब्रूक का कैच छोड़ने पर यही ये बात

    सिराज ने कहा कि ब्रूक को जीवनदान देना मैच बदलने वाला पला था उन्होंने ब्रूक की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ब्रूक को जीवनदान मिल जाना मैच बदलने वाला पल था। अगर मैं वो कैच ले लेता तो हमें शायद आज खेलने नहीं आना पड़ता। उन्होंने जिस तरह से अटैक किया उसके लिए उन्हें सलाम है। लॉर्ड्स की जीत काफी दुखी थी। जड्डू भाई ने कहा था कि अपने डिफेंस पर भरोसा करो। मुझे अपने पिता की याद आ रही है, मैंने उनके लिए किया।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, भारत ने द ओवल में परचम लहरा ड्रॉ कराई सीरीज