'इंडिया के सुपरमैन', सचिन तेंदुलकर के रोंगटे हो गए खड़े, द ओवल की जीत पर गॉड ऑफ क्रिकेट का रिएक्शन वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को छह रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद हर कोई खुश है क्योंकि भारत इस मैच में हारता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि टीम इंडिया ने कहानी पलटी और इसके बाद सचिन तेंदुलकर भी अपने आप को रोक नहीं पाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत की युवा क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच लंदन के द ओवल में खेला गया था जिसमें भारत हार की कगार पर था। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी ने पासा पलट दिया और भारत ने छह रनों से मैच जीत सीरीज बराबरी पर खत्म की। इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने जो रिएक्शन दिया है वो वायरल हो गया है।
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा था। चौथे दिन हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक ठोक भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था और लग रहा था कि भारतीय टीम हार जाएगी। ये दोनों आउट हुए तो भारत ने वापसी की। चौथे दिन खराब रौशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया गया और फिर पांचवें दिन भारत ने इंग्लैंड के बाकी बचे चार विकेट लेकर मैच जीत लिया।
10 में से 10
टीम इंडिया की इस जीत से हर कोई खुश है और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस रोमांचक मैच को देखने के बाद अपनी खुश जाहिर करने से रोक नहीं पाए। सचिन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट... रोंगटे खडे़ हो गए। सीरीज 2-2 और परफॉर्मेंस 10/10। भारत के सुपरमैन। क्या जीत है।"
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया। उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। इस सीरीज में सिराज ने कुल 23 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर रहे।
Test cricket… absolute goosebumps.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
Series 2–2, Performance 10/10!
SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH
ऐसा रहा मैच
भारत ने इस मैच में पहली पारी खेली और 224 रन ही बना सकी। इंग्लैंड भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 247 रन बनाने में सफल रही। भारत ने फिर अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक के अलावा वॉशिंगनट सुंदर और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के दम पर 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ सीरीज 2-2 से बराबर रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।