IND vs ENG: टूटी उंगली के बाद भी पंत ने बजा दी अंग्रेजों की बैंड, अपने स्टाइल में ठोकी फिफ्टी, देखते रह गए इंग्लैंड वाले
भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उस समय झटका लग गया था जब टीम के उप-कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्होंने इंग्लैंड की पारी में उसके बाद विकेटकीपिंग नहीं की। हालांकि पंत बैटिंग करने आए और शानदार बल्लेबाजी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को उस समय बड़ा झटका लग गया था जब उप-कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उनको बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। उनकी जगह फिर ध्रुव जुरैल विकेटकीपिंग करने आए थे। दूसरे दिन भी उन्होंने मोर्चा संभाला था। हालांकि, जब बैटिंग की बारी आई तो पंत ही बैटिंग करने आए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।
पंत ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे मैच में भारत की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया है। उनका ये अर्धशतक भारत की मजबूती का कारण बना जो 107 रनों पर तीन विकेट खोकर दबाव में था। पंत ने राहुल के साथ मिलकर विकेट पर पैर जमाए और टीम को मजबूत किया।
यह भी पढ़ें- पंत तुसी ग्रेट हो..., चोट के बाद भी Rishabh Pant को भारतीय टीम की चिंता; दूसरे दिन की बैटिंग
तीसरे दिन कमाल
टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 145 रनों के साथ की थी। केएल राहुल ने 53 और ऋषभ पंत ने 19 रनों के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पंत कल जब बैटिंग करने आए थे तो कुछ दफा दर्द में कराहते हुए भी दिखे। उन्हें शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी। हालांकि, तीसरे दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और पंत ने अच्छे से बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने अंदाज में निकलकर शॉट भी मारे जिससे इंग्लैंड की टीम फ्रस्ट्रेट भी दिखी।
पंत ने बिना किसी परेशानी के अपनी बैटिंग की और इंग्लैंड के हर गेंदबाज का डटकर सामना किया। उन्होंने अपने स्टाइल में कई रिवर्स स्कूप, रिवर्स स्वीप और कई तरह के रिवर्स शॉट भी खेले जिन्होंने विपक्षी टीम को और परेशान किया। पंत पूरी हिम्मत के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। जब वह 48 रनों पर थे तब एक बार फिर उनको बेन स्टोक्स की गेंद उंगली पर लगी जिसे देखने फिजियो आए। कुछ देर बाद वह चले गए और फिर पंत ने स्टोक्स की गेंद पर ही छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 86 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा एक छक्का मारा।
राहुल के साथ शानदार साझेदारी
इस बीच उन्होंने केएल राहुल के साथ बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत किया। राहुल ने भी अपने स्टाइल में बल्लेबाजी की। उन्होंने गेंद के हिसाब से शॉट खेले। इंग्लैंड ने उन्हें शॉर्ट गेंद से परेशान करने की कोशिश की जिसका सामना राहुल ने बिना किसी परेशानी के किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।