Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत तुसी ग्रेट हो..., चोट के बाद भी Rishabh Pant को भारतीय टीम की चिंता; दूसरे दिन की बैटिंग

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:09 PM (IST)

    लॉर्ड्स टेस्‍ट के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उंगली में चोट के कारण उन्‍होंने पहले दिन विकेटकीपिंग नहीं की थी। इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में उन्हें चोट लगी थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे थे। इसके बाद दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो पंत की जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर आए।

    Hero Image
    पहले दिन चोटिल हो गए थे पंत। इमेज- पीटीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लॉर्ड्स टेस्‍ट के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उंगली में चोट के कारण उन्‍होंने पहले दिन विकेटकीपिंग नहीं की थी। इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे थे। इसके बाद दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो पंत की जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर आए। बीसीसीआई ने बताया कि पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। चोट के बाद भी पंत ने दूसरे दिन बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया।

    दूसरे दिन किया अभ्‍यास

    भारतीय उप-कप्तान पंत ने दर्द की परवाह न करते हुए शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन अभ्यास शुरू किया। पंत नेट्स पर वापस बल्लेबाजी करते हुए अपनी उंगली की जांच कर रहे थे। जब भारत ने इंग्लैंड को 387 रनों पर समेट दिया, तब भी पंत नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

    उन्होंने 20 मिनट तक चले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक उप-कप्तान के साथ नेट सत्र के दौरान मौजूद थे और लगातार पंत के बाएं ग्‍लब्‍स की जांच कर रहे थे।

    चोट से ऐसे निपट रहे पंत

    ऐसा लगता है कि पंत के दस्तानों के अंदर कुछ गद्दी है जिसका इस्तेमाल वे इस चोट से निपटने के लिए कर रहे थे। पंत ने अपने बाएं हाथ के दर्द को कम करने के लिए दर्द निवारक दवाएं ली हैं और वह लगातार आराम कर रहे हैं। पहले दिन 34वे ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पंत के बाएं हाथ में लग गई थी।

    यह गेंद लेग साइड की ओर जा रही थी। विकेटकीपर ने गेंद को रोकने की कोशिश की और तुरंत दर्द से कराह उठे, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। पंत 34वें ओवर में तो मैदान पर रहे, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने ग्राउंड छोड़ दिया था।

    यह भी पढ़ें- IND Vs ENG 3rd Test: स्टोक्स और पंत की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, क्या दूसरे दिन स्टार्स की वापसी होगी या नहीं?

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने बढ़ाई भारतीय टीम की टेंशन, दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे; जानें बैटिंग करेंगे या नहीं