Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लॉर्ड्स में हो गया लफड़ा, रवींद्र जडेजा से भिड़ गया इंग्लिश क्रिकेटर, भारतीय ऑलराउंडर ने दिखाई आंखें, देखें Video

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैदान पर अपने शानदार खेल के साथ आक्रामकता दिखाने में भी पीछे नहीं रहते। खासकर तब जब कोई उन्हें परेशान करे। कुछ ऐसा ही जडेजा के साथ लॉर्ड्स पर खेले जा रहे मैच में हुआ। उनकी टक्कर इंग्लैंड का ब्रायडन कार्स से हो गई और फिर दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच हुई लड़ाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए दोनों टीमों ने बाजी लगाई। दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए सबकुछ करने को तैयार थे। इसी कारण मैदान पर जमकर बवाल भी देखने को मिला। मामला बिगड़ा रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच। बात इतनी आगे बढ़ गई कि अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच में लड़ाई शांत कराने आना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय टीम ने 58 रनों पर चार विकेट से दिन की शुरुआत की। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत को परेशान किया और जल्दी-जल्दी उसके तीन विकेट चटका दिए। इस बीच रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम को बचाने की कोशिश की। तभी ऐसा कुछ हो गया कि जडेजा और कार्स के बीच कहासुनी हो गई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आधी सीरीज में ही टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, हवाई फायर कर रिकॉर्ड बुक को हिलाया

    टकरा गए दोनों खिलाड़ी

    भारतीय पारी के 37वें ओवर के दौरान जडेजा ने कार्स की गेंद को थर्डमैन की तरफ खेला और रन लेने को भाग दिए। जडेजा दो रन लेना चाहते थे। कार्स और जडेजा दोनों ही गेंद को देख रहे थे इसलिए पिच के बीच में टकरा गए। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। कहासुनी ज्यादा बढ़ गई और दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने आकर गुस्से में बात कर रहे थे। तभी स्टोक्स बीच में आ गए और अंपायर भी। दोनों ने जडेजा और कार्स को अलग किया और मामले को शांत कराया।

    आर्चर ने बिगाड़ा खेल

    इससे पहले, इंग्लैंड के आर्चर ने भारत की परेशानियों को बढ़ा दिया। उन्होंने टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को अपनी ही गेंद पर शानदार फील्डिंग करते हुए कैच लपका। इन दो विकेट ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई अनोखी उपलब्धि, लक्ष्मण की कर ली बराबरी; इन 2 दिग्गज कप्तानों से हैं पीछे