Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई अनोखी उपलब्धि, तोड़ा लक्ष्मण का रिकॉर्ड; इन 2 दिग्गज कप्तानों से हैं पीछे

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 12:08 PM (IST)

    भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 30वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया। इसकी बदौलत जडेजा ने नंबर-6 या उससे नीचे सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया है। वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव से पीछे हैं।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में पहली और दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में जडेजा ने 72 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाए। हालांकि, वह तीसरे टेस्ट में भारत को जीत नहीं दिला सके लेकिन, वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ एक नया इतिहास रच गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 30वीं बार 50 प्लस का स्कोर किया। इसकी बदौलत जडेजा ने नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। 

    धोनी और कपिल देव से पीछे

    लक्ष्मण के नाम भारत के लिए टेस्ट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 28 बार 50 प्लस का स्कोर दर्ज है। इस मामले में टॉप पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी मौजूद हैं। उन्होंने नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 38 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।

    वहीं, दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव का नाम दर्ज है। उन्होंने 35 बार ये कारनामा किया है। रवींद्र जडेजा अब सिर्फ एमएस धोनी और कपिल देव से पीछे हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या वह इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं?

    टेस्ट में भारत के लिए नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

    • एमएस धोनी: 38
    • कपिल देव: 35
    • रवींद्र जडेजा: 30
    • वीवीएस लक्ष्मण: 28
    • आर अश्विन: 20

    ऐसा किया पहली बार

    इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने पहली बार लगातार चार टेस्ट पारियों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 91 और 51 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अगले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 60 रन बनाए थे।

    मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर जडेजा लगातार चार टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 89 और 69 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 72 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 61 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'उसने एक रात इंतजार किया,' शतक की जल्दबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान की दो टूक, पंत-राहुल की कर दी आलोचना