IND vs ENG: आधी सीरीज में ही टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, हवाई फायर कर रिकॉर्ड बुक को हिलाया
IND vs ENG 3rd Test भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का अभी तीसरा मुकाबला अभी लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का अभी तीसरा मुकाबला ही खेला जा रहा है कि इस बीच भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया है। तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के नाम किसी एक विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड था।
36 सिक्स लगा चुकी भारतीय टीम
हालांकि, शुभमन गिल की टीम ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जहां 32 छक्कों के साथ टॉप पर थे, वहीं टीम इंडिया अब तक सीरीज में 36 छक्के लगा चुकी है। ऋषभ पंत (2), रवींद्र जडेजा (1), नीतीश रेड्डी (1) और आकाश दीप (1) ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मिलकर 6 सिक्ल लगाए और भारत को 36 के आंकड़े पर पहुंचा दिया। सीरीज के अंत तक भारत के 5 टेस्ट में 50 सिक्स हो सकते हैं।
पंत ने लगाए थे 2 सिक्स
पहली पारी में 2 सिक्स लगाते ही पंत ने रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली। वह अब टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने टेस्ट में 90 छक्के लगाए थे। इस सीरीज में पंत आसानी से सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक सिक्स
- वीरेंद्र सहवाग: 90
- रोहित शर्मा: 88
- ऋषभ पंत: 88
- एमएस धोनी: 78
- रवींद्र जडेजा: 72
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स पर राहुल का राज, जडेजा और पंत ने भी दिखाए हाथ, फिर भी बढ़त लेने से चूका भारत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।