बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद अब किस टीम से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल
IND vs ENG बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3-1 से हराया। इस सीरीज में हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। अब सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम अगली सीरीज में किस टीम से भिड़ेगी। इस सीरीज की शुरुआत कब से होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारतीय टीम को 3-1 से मात दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम ने फाइनल का टिकट कटाया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद अब भारतीय टीम घर वापस लौटेगी। इसके बाद भारत की टक्कर किस टीम से होगी और यह मुकाबले कब से खेले जाएंगे, आइए जानते हैं।
भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड टीम
जनवरी के अंत में इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी इस। इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा और यह 2 फरवरी तक खेली जाएगी। वहीं वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी तक खेली जाएगी।
7 बजे से शुरू होंगे टी20 मैच
- टी20 सीरीज की बात करें तो इसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
- दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
- सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
- चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।
- आखिरी टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा।
- सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।

IND vs ENG टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता
- दूसरा टी20 : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- तीसरा टी20 : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- चौथा टी20 : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
- पांचवां टी20 : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025 में किन टीमों के बीच होगी टक्कर, जानें कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला
6 फरवरी से होगा वनडे सीरीज का आगाज
वनडे सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।

IND vs ENG वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे : 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा वनडे : 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा वनडे : 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में Sunil Gavaskar का अपमान, ट्रॉफी देने के लिए नहीं किया इनवाइट, आग बबूला हुए दिग्गज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।