Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में Sunil Gavaskar का अपमान, ट्रॉफी देने के लिए नहीं किया इनवाइट, आग बबूला हुए दिग्‍गज

    सिडनी में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी पर भी 3-1 से कब्‍जा जमाया। सिडनी टेस्‍ट के बाद मैच प्रजेंटेशन में सुनील गावस्‍कर का अपमान देखने को मिला। भारतीय दिग्‍गज को ट्रॉफी सौंपने तक के लिए स्‍टेज पर नहीं बुलाया गया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    सुनील गावस्‍कर को नहीं बुलाया गया। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 सिडनी टेस्‍ट के साथ समाप्‍त हुई। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी।

    इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज भी 3-1 से अपने नाम की। मैच खत्‍म होने के बाद प्रजेंटेशन में कंगारू टीम को ट्रॉफी सौंपी गई। इस दौरान भारतीय दिग्‍गज सुनील गावस्‍कर की भारी बेइज्‍जती हो गई।

    दिग्‍गज के नाम पर ही है ट्रॉफी

    जैस कि नाम से साफ है बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी की शुरुआत एलन बॉर्डर और सुनील गावस्‍कर के नाम पर हुई। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया में सुनील गावस्‍कर को अनदेखा किया गया। कंगारू टीम ने 5 मैचों की सीरीज अपने नाम की, लेकिन सुनील गावस्‍कर को ऑस्‍ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी देने के लिए नहीं बुलाया गया। ऐसे में उन्‍होंने नाराजगी जताई है। वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि स्‍टेज पर सिर्फ एलन बॉर्डर ही मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'हम आज भी खेल में थे', हार के बाद कप्‍तान Jasprit Bumrah ने किया टीम का बचाव; इंजरी पर भी बात की

    गावस्‍कर ने जताई नाराजगी

    गावस्कर ने कहा, "मुझे निश्चित रूप से प्रेजेंटेशन के लिए वहां रहना अच्छा लगता। आखिरकार यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बारे में है।" उन्‍होंने कहा, "मेरा मतलब है, मैं यहां मैदान पर हूं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखना चाहिए कि जब प्रेजेंटेशन की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया जीत गया। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला इसलिए वे जीत गए। यह ठीक है।" उन्होंने कहा, "सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। मुझे अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी पेश करने में खुशी होती।"

    सिडनी टेस्‍ट का हाल

    सिडनी टेस्‍ट की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 181 रन ही बना सकी थी। भारतीय टीम को 4 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 157 रन बनाए। सिडनी टेस्‍ट के तीसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया।

    ये भी पढ़ें: गंभीर बोले- हर किसी को डोमेस्टिक खेलना चाहिए, जानें विराट और रोहित ने कितने साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट