IND vs ENG: इस खिलाड़ी की मौत से भावुक हो गए मोहम्मद सिराज, लॉर्ड्स में किया याद, ऐसे दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जेमी स्मिथ को आउट कर एक खास तरह का साइन बनाया था। सिराज ने ऐसा क्यों किया था अब इसके पीछे की वजह सामने आई है। सिराज ने इसके साथ एक दिग्गज को याद किया था।

लंदन, पीटीआई: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि लिवरपूल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर वह काफी भावुक हो गए और इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनकी प्रतिक्रिया पुर्तगाली फॉरवर्ड के प्रति श्रद्धांजलि थी।
स्मिथ को आउट करने के बाद सिराज ने अपनी उंगलियों से '20' (लिवरपूल में जोटा की जर्सी नंबर जिसे अब रिटायर कर दिया गया है) का अंक बनाया और फिर इस फुटबॉलर के सम्मान में दोनों हाथ आसमान की ओर उठाए।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: बीच मैदान अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, जमकर हुई बहस; सिराज ने आग में डाला घी
पिछले टेस्ट की कमी की पूरी
सिराज ने कहा कि वह पिछले टेस्ट में ही इस फुटबॉलर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहते थे, जिसे भारत ने 336 रन से जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सिराज ने कहा कि हमें पिछले मैच (बर्मिंघम में) के दौरान पता चला कि डिओगो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सिराज ने कहा कि मैं पुर्तगाल का प्रशंसक हूं क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसकी तरफ से खेलते हैं और इसलिए मैं भावुक हो गया। मैं आखिरी मैच में ही ऐसा करना (अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना) चाहता था।
A heartfelt gesture!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
Mohammed Siraj pays his tribute to the late Diogo Jota. pic.twitter.com/B59kmWG3TO
पहली पारी में झटके थे छह विकेट
सिराज ने एजबेस्टन में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लिए थे और इंग्लैंड को भारत का स्कोर पार करने से रोकने में अहम रोल निभाया था। दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। पहले टेस्ट मैच में भी सिराज ने अपनी गेंदों से कहर बरपाया था लेकिन उसके हिसाब से वह विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।