Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इस खिलाड़ी की मौत से भावुक हो गए मोहम्मद सिराज, लॉर्ड्स में किया याद, ऐसे दी श्रद्धांजलि

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:19 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जेमी स्मिथ को आउट कर एक खास तरह का साइन बनाया था। सिराज ने ऐसा क्यों किया था अब इसके पीछे की वजह सामने आई है। सिराज ने इसके साथ एक दिग्गज को याद किया था।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में किया खास काम

    लंदन, पीटीआई: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि लिवरपूल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर वह काफी भावुक हो गए और इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनकी प्रतिक्रिया पुर्तगाली फॉरवर्ड के प्रति श्रद्धांजलि थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ को आउट करने के बाद सिराज ने अपनी उंगलियों से '20' (लिवरपूल में जोटा की जर्सी नंबर जिसे अब रिटायर कर दिया गया है) का अंक बनाया और फिर इस फुटबॉलर के सम्मान में दोनों हाथ आसमान की ओर उठाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: बीच मैदान अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, जमकर हुई बहस; सिराज ने आग में डाला घी

    पिछले टेस्ट की कमी की पूरी

    सिराज ने कहा कि वह पिछले टेस्ट में ही इस फुटबॉलर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहते थे, जिसे भारत ने 336 रन से जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सिराज ने कहा कि हमें पिछले मैच (बर्मिंघम में) के दौरान पता चला कि डिओगो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सिराज ने कहा कि मैं पुर्तगाल का प्रशंसक हूं क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसकी तरफ से खेलते हैं और इसलिए मैं भावुक हो गया। मैं आखिरी मैच में ही ऐसा करना (अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना) चाहता था।

    पहली पारी में झटके थे छह विकेट

    सिराज ने एजबेस्टन में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लिए थे और इंग्लैंड को भारत का स्कोर पार करने से रोकने में अहम रोल निभाया था। दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। पहले टेस्ट मैच में भी सिराज ने अपनी गेंदों से कहर बरपाया था लेकिन उसके हिसाब से वह विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे।

    यह भी पढ़ें- थोड़ी आसान हुई लॉर्ड्स की बुम'राह', इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, जसप्रीत ने चटकाए पांच विकेट

    comedy show banner
    comedy show banner