Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 3rd Test: बीच मैदान अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, जमकर हुई बहस; सिराज ने आग में डाला घी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:03 PM (IST)

    IND vs ENG 3rd Test लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल का रौद्र रूप देखने को मिला। पहले सेशन में शुभमन गिल के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज अंपायर्स पर भड़कते हुए नजर आए। इस घटना की तस्‍वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरी ऐसा क्‍यों हुआ।

    Hero Image
    अंपायर पर भड़के शुभमन गिल। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल का रौद्र रूप देखने को मिला। पहले सेशन में शुभमन गिल के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज अंपायर्स पर भड़कते हुए नजर आए। इस घटना की तस्‍वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरी ऐसा क्‍यों हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना इंग्‍लैंड की पारी के 91वें ओवर में हुई, जब भारत दूसरे दिन के पहले घंटे के खेल के दौरान बेन स्टोक्स, शतकवीर जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट करने के बाद मैच पर हावी था। 91वें ओवर की कुछ गेंदों के बाद जब दूसरी नई गेंद 10.4 ओवर पुरानी थी, गिल ने गेंद के आकार को लेकर शिकायत की। अंपायर पॉल रीफेल ने अपनी जेब से रिंग निकाली और गेंद टेस्ट में पास नहीं हुई। इससे गेंद में बदलाव का संकेत मिले, क्योंकि चौथे अंपायर बॉल बॉक्स लेकर आया। अंपायरों ने एक गेंद चुनी और गिल तुरंत उससे नाखुश हो गए।

    उन्होंने अंपायर शरफुद्दौला से तीखी बहस की। गिल पीछे हटने को तैयार नहीं थे और लगातार शिकायत करते रहे, लेकिन उन्हें अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस जाने को कहा गया ताकि खेल फिर से शुरू हो सके। सिराज अंपायर के पास गए और गेंद को देखा, उसके बाद स्टंप माइक पर उन्हें यह कहते सुना गया, "यह 10 ओवर पुरानी गेंद है? सचमुच?"

    मुकाबले के दूसरे दिन के पहले सेशन पर नजर डालें तो इंग्‍लैंड ने 102 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए। लंच तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर पहली पारी में 353/7 है। दिन की शुरुआत में ही जो रूट ने अपना शतक पूरा किया। वह 104 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने 44 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्‍स का खाता तक नहीं खुला। दूसरे दिन के पहले 3 विकेट बुमराह के नाम रहे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test Live Streaming: फ्री में कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड का लॉर्ड्स टेस्ट मैच

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है', शुभमन गिल ने 'बैजबॉल' का उड़ाया मजाक, रूट-पोप पर किया स्लेज