IND vs ENG 3rd Test Live Streaming: फ्री में कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड का लॉर्ड्स टेस्ट मैच
IND vs ENG 3rd Test FREE Live Streaming भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी वहीं इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद टेस्ट खेलेंगे। ये मैच फैंस कहां फ्री में देख सकते हैं आइए जानते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Live for free: एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से मिली जीत के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस हाई हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर हैं और आज यानी 10 जुलाई 2025 से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होनी है। तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है।
इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जबकि इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट फ्री में देख सकते हैं?
IND Vs ENG 3rd Test LIVE Streaming: पूरी डिटेल्स जानें
कब और कहां खेला जाएगा IND Vs ENG 3rd Test मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाना है। यह मैच दोपहर 3:30 से शुरू होगा।
कितने बजे होगा ENG Vs IND 3rd Test का टॉस?
भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच का टॉस 3 बजे होगा।
भारत में कहां देख सकते हैं IND Vs ENG 3rd Test मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
टीवी पर कहां देख सकते हैं IND Vs ENG 3rd Test का Live Telecast?
भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test Preview: बुमराह या आर्चर? लॉर्ड्स में कौन मारेगा मैदान? हेड-टू-हेड समेत सबकुछ जानिए
IND Vs ENG 3rd Test London Weather
मेट ऑफिस के अनुसार, लंदन का मौसम गर्म रहने वाला है और बारिश की पांचों दिन के खेल में कोई संभावना नहीं हैं। तापमान 17 डिग्री सेलिसियस से 32 डिग्री तक रह सकता है।
IND Vs ENG 3rd Test की संभावित प्लेइंग-11
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल( कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप
इंग्लैंड- बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और शोएब बाशीर
यह भी पढ़ें: India Vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड? 'शुभमन ब्रिगेड' के लिए कड़ी चुनौती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।