Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रिव्यू के लिए शुभमन गिल के सामने गिड़गिड़ाने लगे मोहम्मद सिराज, फिर जो हुआ उसने इंग्लैंड को दिया जख्म

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:44 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आफत बन रहे हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी आग उगलती गेंदों से मेजबान टीम को परेशान कर दिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने गिल को भी परेशान किया जिसका फायदा भारत को मिला।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज ने विकेट के लिए गिल के सामने फैलाए हाथ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार खेल दिखाया है और उसके बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है। इसमें अहम रोल रहा मोहम्मद सिराज का रहा जिन्होंने शुरुआती दो विकेट दिलाकर भारत को मजबूत किया। इस दौरान एक विकेट तो सिराज को काफी मेहनत और कप्तान शुभमन गिल को मनाने के बाद मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिराज ने चौथे दिन बेन डकेट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा मेजबान टीम को पहला झटका दिया। डकेट 12 गेंदों पर 12 रन ही बना सके। इंग्लैंड की कोशिश भारत के सामने मजबूत लक्ष्य रखने की है और इसके लिए जरूरत थी कि वह अच्छी शुरुआत करे जो सिराज ने उसे करने नहीं दी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इस खिलाड़ी की मौत से भावुक हो गए मोहम्मद सिराज, लॉर्ड्स में किया याद, ऐसे दी श्रद्धांजलि

    सिराज ने गिल के सामने फैलाए हाथ

    दूसरा विकेट भी सिराज ने ही टीम इंडिया को दिलाया। इसके बाद सिराज ने ओली पोप को अपना दूसरा शिकार बनाया। पोप को सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया। 12वें ओवर की आखिरी गेंद सिराज ने पोप के पैड पर मारी। टीम इंडिया ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। सिराज को यकीन था कि गेंद सही लाइन पर है और उन्हें विकेट मिल सकता है। गिल को लग रहा था कि गेंद हाइट से ऊपर है।

    सिराज ने पहले विकेटकीपर ध्रुव जुरैल से कहा, "बैट नहीं लगा है।" तभी गिल भी आ गए। उन्होंने कहा कि गेंद ऊपर जा रही है। लेकिन सिराज ने कहा, "हाइट तो नहीं है। 100 परसेंट।" इसके कुछ देर बाद गिल ने रिव्यू लिया जो सफल रहा और भारत को दूसरा विकेट मिला।

    सिराज ने दिखाई आंख

    सिराज चौथे दिन पूरी फॉर्म में हैं और अपनी गेंदों से आग उगल रहे हैं। उन्होंने बेन डकेट को आउट कर उनको आंखें भी दिखाईं जो बताता है कि वह किस तरह से आक्रामक खेल खेलने के मूड में है। ये तीसरे दिन के अंत में हुए विवाद का नतीजा हो सकता है। तीसरे दिन का खेल जब खत्म होने वाला था तब इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने आई और जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने की कोशिश की। इसे लेकर पूरी टीम इंडिया भड़क गई थी। इसी का असर आज सिराज की गेंदबाजी में दिखा।

    यह भी पढ़ें- इंग्‍लैंड की धीमी बल्‍लेबाजी का प्रमुख बैटर ने किया बचाव, बोले- 'भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना आसान नहीं'