इंग्लैंड की धीमी बल्लेबाजी का प्रमुख बैटर ने किया बचाव, बोले- 'भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना आसान नहीं'
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में जारी है। इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल स्टाइल से उलट धीमी बल्लेबाजी की जिसके बचाव में प्रमुख ओपनर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स की पिच पर आक्रामक होकर खेलना मुश्किल है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना आसान नहीं है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर ऑलआउट हुई।

विशेष संवाददाता, जागरण, लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम की रक्षात्मक बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं। यहां भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाना आसान नहीं है।
इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक बल्लेबाजी शैली को अपनाया है, लेकिन गुरुवार को उसने भारतीय गेंदबाजों के सामने रक्षात्मक बल्लेबाजी की। पोप ने कहा कि यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप खुलकर खेल सकें। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लेंथ बनाए रखी और रन बनाना मुश्किल कर दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: क्रिकेट के मक्का में चला जसप्रीत बुमराह का सिक्का, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि हम जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी करते रहे हैं, वैसे ही करें। हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा। हमने पिच की प्रकृति को देखते हुए बल्लेबाजी की। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। यह कुछ ऐसा है जिसे हम एक टीम के रूप में बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
जाहिर है कि यह भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच है। वे हमेशा ऐसी परिस्थितियों में आपके सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसलिए यह परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: भारत की शुरुआत रही खराब, आर्चर ने जायसवाल को भेजा पवेलियन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।