IND vs ENG 3rd Test Highlights: रूट का शतक, बुमराह का पंजा और राहुल की फिफ्टी; जानें दूसरे दिन का हाल
IND vs ENG 3rd Test Day-2 Highlights: India vs England Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड (England national cricket team) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टम्प तक भारत का स्कोर 145/3 है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) और इंग्लैंड (England national cricket team) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टम्प तक भारत का स्कोर 145/3 है। केएल राहुल अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड टीम पहली पारी में 387 रन पर सिमट गई थी।
दूसरे दिन की शुरुआत जो रूट ने चौके के साथ की। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाया। हालांकि, इसके बाद बुमराह का शो शुरू हुआ और उन्होंने इंग्लैंड को 3 झटके दिए। भारतीय तेज गेंदबाज ने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स का शिकार किया। स्टोक्स ने 44 और रूट ने 104 रन बनाए।
इस बीच मिले जीवनदान का जेमी स्मिथ ने भरपूर फायदा उठाया और अर्धशतक लगाया दिया। उन्होंने 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। ब्रायडन कार्से ने भी 56 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। वहीं सिराज और नीतीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भरतीय टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। यशस्वी जायसवाल 8 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। करुण नायर एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 40 के स्कोर पर जो रूट को कैच थमा बैठे। कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 16 रन ही निकले।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: दूसरे दिन का खेल समाप्त
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टम्प तक भारत ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत नाबाद हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: केएल राहुल की फिफ्टी
केएल राहुल ने 97 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। इस दौरान वह 4 चौके भी लगा चुके हैं। दूसरे छोर पर ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं। भारत का स्कोर 130 के पार पहुंच गया है।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है। शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने गिल का कैच लपका। भारतीय कप्तान ने 44 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: 30 ओवर का खेल समाप्त
30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन है। केएल राहुल और शुभमन गिल नजरें जमा चुके हैं। दोनों तीसरे विकेट की पार्टनरशिप को बड़ा करना चाहेंगे।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: भारत को लगा दूसरा झटका
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। बेन स्टोक्स ने करुण नायर को अपने जाल में फंसाया। स्लिप पर जो रूट ने नायर का कैच लपका। नायर ने 62 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: आखिरी सेशन का खेल शुरू
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। शुरुआत में ही करुण नायर को जीवनदान मिल गया। उन्होंने डीआरएस लिए और वह बच गए। स्टोक्स की गेंद पर करुण नायर ने क्लिप करने की कोशिश की। कीपर ने कैच किया और अंपायर ने आउट दे दिया। डीआरएस में साफ नजर आया कि गेंद उनके बैट पर नहीं लगी थी।
England vs India Live Score: चाय काल तक भारत का स्कोर 44/1
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है। चाय काल तक भारत का स्कोर 44/1 है। भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में एक झटका लगा है। वहीं केएल राहुल 13 और करुण नायर 18 रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs England Live Score: आर्चर ने जायसवाल को भेजा पवेलियन
4 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने आते ही कमाल कर दिया। दूसरे ही ओवर में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया। जायसवाल ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए।
India vs England Live Score: भारत की पहली पारी शुरू
भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल मैदान पर आ चुके हैं। वहीं क्रिस वोक्स ने पहला ओवर किया।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त
अर्धशतक लगा चुके ब्रायडन कार्से को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। उन्होंने 83 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए। रवींद्र जडेजा ने भी 1 सफलता प्राप्त की।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
इंग्लैंड अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोल दिया है। सिराज को भी उनका पहला विकेट मिला। इंग्लैंड ने 370 रन बना लिए हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: लंच ब्रेक के बाद गिरा 8वां विकेट
लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को एक और झटका दिया। उन्होंने फिफ्टी लगा चुके जेमी स्मिथ को आउट किया। स्मिथ ने 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: लंच ब्रेक
दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 353/7 है। इस सेशन में कुल 22 ओवर फेंके गए और 102 रन बने। इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट भी चटकाए। ब्रायडन कार्से 33 और जेमी स्मिथ 51 रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs England Live Score: जेमी स्मिथ की फिफ्टी
जेमी स्मिथ ने 52 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है। इस दौरान वह 6 चौके भी लगा चुके हैं। ब्रायडन कार्स के साथ मिलकर उन्होंने इंग्लैंड का स्कोर 3450 के पार पहुंचा दिया है। भारत को अब विकेट की तलाश है।
India vs England Live Score: 100 ओवर हुए पूरे
100 ओवर का खेल अब खत्म हो चुका है। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना लिए हैं। ब्रायडन कार्से 21 और जेमी स्मिथ 39 रन बनाकर मैदान पर हैं।
India vs England Live Score: 95वें ओवर का खेल समाप्त
95वें ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। ब्रायडन कार्से और जेमी स्मिथ मैदान पर हैं।
England vs India Live Score: बुमराह ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
दूसरे दिन की शुरुआत बुमराह ने शानदार अंदाज में की। उन्होंने सबसे पहले कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार किया। इसके बाद 88वें ओवर में वह हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने इंग्लैंड को बैक टू बैक झटके दिए। ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने जो रूट को बोल्ड किया। रूट ने 199 गेंदों पर 104 रन बनाए। अगली ही गेंद पर बुमराह ने क्रिस वोक्स को डक पर पवेलियन भेज दिया।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: आधी इंग्लैंड टीम लौटी पवेलियन
दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड को झटका लगा गया है। जसप्रीत बुमराह ने दिन के अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। स्टोक्स ने 110 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। जो रूट ने चौक जड़ाकर 37वां शतक पूरा किया।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: शतक से एक रन दूर जो रूट
जो रूट अपने 37वें टेस्ट शतक से मात्र एक रन दूर हैं। दूसरे दिन वह इस खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारत जल्दी से जल्दी विकेट लेने की कोशिश करेगा।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: फास्ट बॉलर्स को करना होगा काम
पहले दिन स्टंप से पहले भारत ने नई गेंद ले ली थी। ऐसे में गेंद 3 ओवर पुरानी है। दूसरे दिन तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कमाल करना होगा और इंग्लैंड को जल्दी समेटने की कोशिश करनी होगी।
IND vs ENG 3rd Test Live Updates: पंत की चोट पर आया अपडेट
पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
England vs India Live Score: नीतीश रेड्डी ने लिए 2 विकेट
लगातार तीसरे टेस्ट में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी। पहले 13 ओवर में टीम को कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद नीतीश रेड्डी में 14वें ओवर में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज दिया।
India vs England Live Score: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होगा। जो रूट अपने 37वें टेस्ट शतक से 1 रन दूर हैं। ऐसे में दिन की शुरुआत में ही रूट इतिहास रच देंगे।