Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले सेशन में ही टीम इंडिया ने कर दिया कमाल, कांप गए अंग्रेज, बने नए कीर्तिमान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:06 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत मिली है। उसे ये शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दी है। इस मैच में पहले सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपना कोई भी विकेट नहीं खोया और इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया।

    Hero Image
    केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को दी अच्छी शुरुआत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत को मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत दी है। दोनों ने पहले सेशन में भारत ने कोई विकेट नहीं खोया और स्कोरबोर्ड पर 78 रनों का आंकड़ा टांग दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए ये मैच काफी जरूरी है और इसके लिए उसे अच्छी शुरुआत की सख्त जरूरत थी। यशस्वी और राहुल ने टीम को वो शुरुआत दी है और अब दोनों की कोशिश इसे आगे ले जाने की होगी। हालांकि, पहले सेशन में इन दोनों ने जो खेल दिखाया है उससे कई रिकॉर्ड भारत के हिस्से आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: केएल राहुल ने ओल्ड ट्रेफर्ड पर उतरते ही दिग्गजों की लिस्ट में लिखवाया नाम, इंग्लैंड परेशान

    2023 के बाद हुआ ऐसा

    भारत ने पहले सेशन में कोई विकेट नहीं खोया। ये साल 2023 के बाद दूसरी बार है जब भारत ने टेस्ट के पहले दिन पहले सेशन में कोई विकेट नहीं खोया है। 2023 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में कोई विकेट नहीं खोया था। उसके बाद इसी सीरीज में लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भी पहले सेशन में भारत का कोई विकेट नहीं गिरा था।

    राहुल और यशस्वी अब इस शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना चाहेंगे। राहुल के नाम इस सीरीज में अभी तक दो शतक हैं तो वहीं यशस्वी के नाम एक शतक है। दिन का पहला सेशन खत्म होने तक राहुल 40 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं यशस्वी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    राहुल ने पूरे किए 1000 रन

    इसी के साथ राहुल ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। जैसे ही उन्होंने अपना 15वां रन लिया वैसे ही इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Playing-11: करुण नायर बाहर, फिर खाली हाथ रह गया ये बल्लेबाज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11