Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Playing-11: करुण नायर बाहर, फिर खाली हाथ रह गया ये बल्लेबाज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर को बाहर करने की उम्मीद की जा रही थी और इस मैच में वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि एक बल्लेबाज को इस बार भी मौका नहीं मिला है।

    Hero Image
    मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्टोक्स ने अभी तक इस सीरीज में चारों मैचों में टॉस अपने नाम किया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस बार भी खाली हाथ रहे। टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर जैसी उम्मीद की जा रही थी ठीक वैसा ही हुआ है। लगातार फेल हो रहे करुण नायर को इसम मैच में मौका नहीं मिला है। वह आठ साल बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे थे लेकिन मौकों को भुना नहीं पाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा जसप्रीत बुमराह. मैनचेस्टर में आग लगाने को तैयार!

    सुदर्शन को मौका, ये खिलाड़ी निराश

    लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करन वाले साई सुदर्शन को इस मैच में मौका मिला है। हालांकि, अभिमन्यू ईश्वरन एक बार फिर खाली हाथ रहे हैं। सुदर्शन से टीम को नंबर-3 पर जिम्मेदारी भरी पारी खेलने की उम्मीद होगी। वहीं अंशुल कंबोज को इस मैच में डेब्यू का मौका मिला है। वह आकाशदीप की जगह टीम में आए हैं जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं। नीतीश रेड्डी भी चोटिल हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

    इंग्लैंड ने डॉसन की वापसी

    वहीं इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया था। आठ साल बाद बाएं हाथ के स्पिनर लियम डॉसन की टीम में वापसी हुई है।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत-   शुभमन गिल (कप्‍तान),यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल,  साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

    इंग्लैंड-  बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड खेमे में डर का माहौल, टीम इंडिया की एक बात ने उड़ाई मेजबानों की रातों की नींद