IND vs ENG: इंग्लैंड खेमे में डर का माहौल, टीम इंडिया की एक बात ने उड़ाई मेजबानों की रातों की नींद
इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसमें वह 2-1 से आगे है। हालांकि फिर भी मेजबानों को टीम इंडिया का खौफ सता रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की धुरी माने जाने वाले एक बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि वह टीम इंडिया से भयभीत हैं।

मैनचेस्टर, आईएएनएस: इंग्लैंड और भारत के बीच हाई-वोल्टेज पांच टेस्ट मैचों की सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी टीम की 2-1 की बढ़त के बावजूद किसी तरह की बढ़त या दबदबे की बात को खारिज कर दिया है। चौथा टेस्ट बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है।
ब्रूक ने मैच से पहले सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हम एक मजबूत स्थिति में हैं और अब तक खेल जैसा चला है उससे खुश हैं। मुकाबले काफी रोमांचक और देखने लायक रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि भारत एक मजबूत टीम है और हम ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं, पिच कैसी होगी इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। उम्मीद है हम फिर से उन्हें हरा सकें।
भारत कर सकता है वापसी
ब्रूक ने कहा कि भारत ऐसी टीम है जो किसी भी समय वापसी कर सकती है। हमने देखा कि हेडिंग्ले में उन्हें हराने के बाद वे एजबेस्टन में जोरदार वापसी कर गए। हमें बस अपना खेल खेलना है और उम्मीद है हम फिर से जीतेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट ने सीरीज में नई जान डाल दी, जिसमें हाई ड्रामा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि वे क्रीपी (जैक क्राउली) और डकी (बेन डकेट) को निशाना बना रहे थे तो हमने एक छोटी सी चर्चा की। हमने सोचा कि हम एक टीम हैं, क्यों न एक साथ होकर उन्हें जवाब दें। जब हम फील्डिंग कर रहे थे, तब लग रहा था कि 11 बनाम 2 का मुकाबला है। यह थकाऊ था, लेकिन इससे फील्डिंग और मजेदार हो गई।
नोकझोक से बेहतर होता है खेल
इस तरह की नोकझोंक खेल को बेहतर बनाती है सवाल पर ब्रूक ने कहा कि मुझे काफी तारीफें मिली हैं। लोगों ने कहा कि देखना बहुत मजेदार था। हम कोशिश करते हैं कि खेल की भावना में खेलें। उस रात हमने सोचा कि अब जवाब देने का सही वक्त है। ब्रूक का मानना है कि स्लेजिंग ने इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई। मुझे लगता है ऐसा हुआ। इससे उन पर थोड़ा दबाव बढ़ा। वे एक मुश्किल पिच पर छोटा स्कोर चेज कर रहे थे। शुक्र है कि वे बिखर गए और हम जीत गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।