Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड खेमे में डर का माहौल, टीम इंडिया की एक बात ने उड़ाई मेजबानों की रातों की नींद

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:49 PM (IST)

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसमें वह 2-1 से आगे है। हालांकि फिर भी मेजबानों को टीम इंडिया का खौफ सता रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की धुरी माने जाने वाले एक बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि वह टीम इंडिया से भयभीत हैं।

    Hero Image
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सता रहा है भारतीय टीम का डर

    मैनचेस्टर, आईएएनएस: इंग्लैंड और भारत के बीच हाई-वोल्टेज पांच टेस्ट मैचों की सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी टीम की 2-1 की बढ़त के बावजूद किसी तरह की बढ़त या दबदबे की बात को खारिज कर दिया है। चौथा टेस्ट बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रूक ने मैच से पहले सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हम एक मजबूत स्थिति में हैं और अब तक खेल जैसा चला है उससे खुश हैं। मुकाबले काफी रोमांचक और देखने लायक रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि भारत एक मजबूत टीम है और हम ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं, पिच कैसी होगी इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। उम्मीद है हम फिर से उन्हें हरा सकें।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज का डेब्यू पक्का, भारत ने सुलझा ली सेलेक्शन की गुत्थी! इंग्लैंड के लिए बजी खतरे की घंटी

    भारत कर सकता है वापसी

    ब्रूक ने कहा कि भारत ऐसी टीम है जो किसी भी समय वापसी कर सकती है। हमने देखा कि हेडिंग्ले में उन्हें हराने के बाद वे एजबेस्टन में जोरदार वापसी कर गए। हमें बस अपना खेल खेलना है और उम्मीद है हम फिर से जीतेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट ने सीरीज में नई जान डाल दी, जिसमें हाई ड्रामा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि वे क्रीपी (जैक क्राउली) और डकी (बेन डकेट) को निशाना बना रहे थे तो हमने एक छोटी सी चर्चा की। हमने सोचा कि हम एक टीम हैं, क्यों न एक साथ होकर उन्हें जवाब दें। जब हम फील्डिंग कर रहे थे, तब लग रहा था कि 11 बनाम 2 का मुकाबला है। यह थकाऊ था, लेकिन इससे फील्डिंग और मजेदार हो गई।

    नोकझोक से बेहतर होता है खेल

    इस तरह की नोकझोंक खेल को बेहतर बनाती है सवाल पर ब्रूक ने कहा कि मुझे काफी तारीफें मिली हैं। लोगों ने कहा कि देखना बहुत मजेदार था। हम कोशिश करते हैं कि खेल की भावना में खेलें। उस रात हमने सोचा कि अब जवाब देने का सही वक्त है। ब्रूक का मानना है कि स्लेजिंग ने इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई। मुझे लगता है ऐसा हुआ। इससे उन पर थोड़ा दबाव बढ़ा। वे एक मुश्किल पिच पर छोटा स्कोर चेज कर रहे थे। शुक्र है कि वे बिखर गए और हम जीत गए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहनी लाल जर्सी, ये अनोखा संगम लोगों को कर गया हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner