Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: केएल राहुल ने ओल्ड ट्रेफर्ड पर उतरते ही दिग्गजों की लिस्ट में लिखवाया नाम, इंग्लैंड परेशान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:27 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ओल्ड ट्रेफर्ड पर उतरते ही अपना नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है और दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है। राहुल इंग्लैंड में अभी तक अच्छी फॉर्म में नजर आएं हैं।

    Hero Image
    केएल राहुल ने मैनचेस्टर में उतरते ही नाम किया रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्टोक्स ने अभी तक चारों मैचों में टॉस जीता है। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों की कोशिश बड़ी पारियां खेलने की है। इस बीच यशस्वी के साथ एक हादसा हो गया। उनके बल्ला टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी इस सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में वह करीब आकर शतक से चूक गए थे। इस मैच में यशस्वी की कोशिश एक बड़ी पारी खेलने की है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Playing-11: करुण नायर बाहर, फिर खाली हाथ रह गया ये बल्लेबाज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    वोक्स ने किया खेल

    यशस्वी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड के गेंदबाज बार-बार ऑफ स्टम्प की लाइन में गेंद कर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक संयम दिखाया है। इस बीच नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस वोक्स ने यशस्वी के बल्ले को चोट पहुंचा दी। वोक्स ने गेंद थोड़ी छोटी फेंकी जिसे यशस्वी ने बैकफुट पर जाकर पंच किया। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और उनके बल्ले का हत्था टूट गया। तभी उन्होंने ड्रेसिंग रूम से एक और बल्ले मंगवाया और फिर बल्लेबाजी शुरू की।

    भारत को जीत की सख्त जरूरत

    भारत को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है नहीं तो सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी। इंग्लैंड अभी तक सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारत ये मैच ड्रॉ भी कराता है तो सीरीज जीतने का मौका उसके हाथ से निकल जाएगा क्योंकि अगर वह आखिरी मैच जीतता है तो भी सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहेगी।

    यह भी पढ़ें- ओवर रेट जुर्माने पर आईसीसी के खिलाफ खड़े हुए बेन स्टोक्स, साइन करने से किया मना, साथ में दे डाला ज्ञान