Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवर रेट जुर्माने पर आईसीसी के खिलाफ खड़े हुए बेन स्टोक्स, साइन करने से किया मना, साथ में दे डाला ज्ञान

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:51 PM (IST)

    इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्लो ओवर रेट को लेकर आईसीसी को आड़े हाथों लिया है। स्लो ओवर रेट के कारण स्टोक्स पर जुर्माना भी लगा है लेकिन उन्होंने फॉर्म पर साइन नहीं किए हैं। स्टोक्स ने आईसीसी को स्लो ओवर रेट के बारे में दोबारा सोचने को भी कहा है।

    Hero Image
    बेन स्टोक्स ने स्लो ओवर रेट पर आईसीसी को सुनाई खरी-खरी

     विशेष संवाददाता, जागरण, मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ओवर रेट संबंधी कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं क्योंकि भारत के खिलाफ लॉ‌र्ड्स टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के कारण उनकी टीम के दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काट लिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने मैच तो जीत लिया, लेकिन धीमी ओवर गति के कारण उसे डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) के दो महत्वपूर्ण अंक गंवाने पड़े। इससे उसके कुल अंक घटकर 22 रह गए। स्टोक्स ने कहा कि आईसीसी को दुनिया भर की अलग-अलग परिस्थितियों को देखते हुए ओवर गति के मौजूदा नियमों की समीक्षा करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'शुरुआत वो करेंगे तो खत्म हम करेंगे', बेन स्टोक्स ने फिल्मी स्टाइल में दी टीम इंडिया को वॉर्निंग

    स्टोक्स नहीं कर रहे साइन

    स्टोक्स ने मंगलवार को चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा हूं। ओवर गति ऐसी चीज नहीं है जिसकी मुझे चिंता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जानबूझकर गति धीमी कर रहा हूं। मैं इससे जुड़ी निराशा को समझता हूं लेकिन मुझे सच में लगता है कि इसके तरीके पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप एक ही नियम एशिया और दूसरी जगहों के लिए नहीं रख सकते हैं।

    एशिया में स्पिन गेंदबाज लगभग 70 प्रतिशत ओवर डालते है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में 70-80 प्रतिशत ओवर तेज गेंदबाज डालते हैं। उन्होंने कहा कि यह तो सामान्य ज्ञान है कि स्पिनर को ओवर डालने में कम समय लगता है। ऐसे में आपको विभिन्न महाद्वीपों में ओवर रेट के समय को बदलने पर विचार करना चाहिए।

    धीमी करनी पड़ती है रफ्तार

    स्टोक्स का मानना है कि कई बार खेल की गति धीमी करने की जरूरत होती है और इसका असर ओवर रेट पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से ओवर रेट में गिरावट आई है। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह रन गति के बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है। गेंद अक्सर बाउंड्री के पार जा रही है। इसमें जाहिर तौर पर काफी ज्यादा समय लगेगा।

    यह भी पढ़ें- 'Jasprit Bumrah को चोटिल कर, उंगली पर गेंद मार...', बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर के प्‍लान का हुआ खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner