Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'शुरुआत वो करेंगे तो खत्म हम करेंगे', बेन स्टोक्स ने फिल्मी स्टाइल में दी टीम इंडिया को वॉर्निंग

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जमकर बवाल मच गया था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई थी। ऐसे में अंदेशा है कि चौथे मैच में भी ये देखने को मिले। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तो भारत को मैच से पहले ही चेतावनी दे डाली है।

    Hero Image
    बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात

    विशेष संवाददाता, जागरण, मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी चौथे टेस्ट में कोई आक्रामकता दिखाते हैं तो उनकी टीम भी उसका जवाब देगी। स्टोक्स का यह बयान दर्शाता है कि इस बेहद प्रतिस्पर्धी सीरीज में जुबानी जंग अभी थमी नहीं है। भारत के कप्तान शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक के बीच तीखी बातचीत देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम जानबूझकर जाकर स्लेजिंग शुरू करेंगे। मुझे नहीं लगता कि दोनों टीमों ने ऐसा करने की कोशिश की है। लेकिन टेस्ट सीरीज में हमेशा कोई न कोई ऐसा क्षण आता है जब माहौल गर्म हो जाता है। यह एक बड़ी सीरीज है और दोनों टीमों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा जसप्रीत बुमराह. मैनचेस्टर में आग लगाने को तैयार!

    हल्के में नहीं लेंगे

    हालांकि, स्टोक्स ने साफ कर दिया कि अगर विरोधी खेमे से कोई आक्रामकता हुई तो इंग्लैंड उसे हल्के में नहीं लेगा। आगे उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, यह ऐसा नहीं है कि हम जानबूझकर कुछ शुरू करेंगे क्योंकि इससे हमारा ध्यान भटक सकता है। लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले और न ही किसी विपक्षी टीम को हमारे विरुद्ध आक्रामक होने देंगे। और हम जवाब भी देंगे। मेरा मानना है कि ज्यादातर टीमें ऐसा करती हैं। यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन यह सीरीज खेलना और देखना दोनों के लिए शानदार रही है।

    तीसरे टेस्ट में हो गया था विवाद

    तीनों टेस्ट में सभी पांचों दिन बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लॉर्ड्स में मुकाबला काफी गर्मा गया था जब क्राउली और डकेट ने जानबूझकर खेल को धीमा करने की रणनीति अपनाई, जिससे सिराज और गिल नाराज हो गए थे। गिल ने डकेट की ओर इशारा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी वैसा ही किया। स्टोक्स ने उस घटना का समर्थन किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जीत के लिए टीम इंडिया को दूर करनी होगी ये एक कमी, पहले भी हो चुका है नुकसान

    comedy show banner
    comedy show banner