Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जीत के लिए टीम इंडिया को दूर करनी होगी ये एक कमी, पहले भी हो चुका है नुकसान

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेलना है और इस मैच में उसे हर हाल में जीत चाहिए होगी। टीम इंडिया अगर इस मैच में नहीं जीतती है तो फिर उसका सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा। जीत के लिए जरूरी है कि भारत अपनी एक पुरानी कमी को दूर करे।

    Hero Image
    भारत को चौथे टेस्ट मैच में चाहिए सिर्फ जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवा कप्तान शुभमन गिल की टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और अगर उसे सीरीज जीतना है तो फिर बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे मुकाबले में हर हाल में विजय पताका फहरानी होगी। इसके लिए जरूरी है कि टीम इंडिया अपनी कमी को दूर करे। वो कमी जो उसे पहले भी नुकसान पहुंचा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। एजबेस्टन में भारत ने वापसी की थी और सीरीज 1-1 से बराबर करा ली थी। फिर आया लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जहां भारत के हिस्से जीत आते-आते रह गई। अब उसे चौथे मैच में जीत चाहिए क्योंकि ये मैच अगर ड्रॉ भी रहता है तो फिर भारत की जीत की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत की चोट के लिए क्या चाहिए प्रसिद्ध की 'दवा' या कंबोज का 'मरहम'

    हाथों की कमी करनी होगी दूर

    टीम इंडिया ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में काफी गलतियां की थीं जिनमें सबसे बड़ी गलती उसकी फील्डिंग थी। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में स्लिप में काफी खराब प्रदर्शन किया था और चार कैच छोड़े थे। इस मैच में यशस्वी ने ओली पोप, बेन डकेट के कैच छोड़े थे और इसका टीम का नुकसान हुआ था। भारत की फील्डिंग बाकी दो मैचों में फिर भी ठीक रही थी, लेकिन उसे अभी भी काम करने की जरूरत है। टीम इंडिया अगर मैनचेस्टर में अपनी फील्डिंग के स्तर को पिछले तीन मैचों से ऊपर नहीं ले जाती है तो जीत भी दूर हो सकती है।

    कई बार एक शानदार कैच मैच को पलटने का दम रखता है। लॉर्ड्स में ही जब भारत जीत की तरफ बढ़ रहा था तब आर्चर ने अपनी ही गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर का कैच लपका और उसे बैकफुट पर धकेल दिया था। इंग्लैंड ने जसप्रीत बुमराह का भी अहम कैच लपका और इसी कारण वह वापसी करने में सफल रहा।

    करना होगा अतिरिक्त प्रयास

    भारत के लिए चौथा मैच सीरीज का सवाल है और इसमें उसे अतिरिक्त प्रयास करना होगा। उसे फील्डिंग में हाफ चांसेस को कन्वर्ट करना होगा जो वह पिछले तीन मैचों में करती नहीं दिखी है। कल टीम इंडिया ने जब अभ्यास किया तो यशस्वी एक बार फिर स्लिप कैचिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए। वहां भी उन्होंने कुछ कैच छोड़े। कप्तान गिल को ध्यान रखना होगा कि वह फील्डरों को सही जगह पर रखें नहीं तो एक कैच पूरा मैच बर्बाद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड खेमे में डर का माहौल, टीम इंडिया की एक बात ने उड़ाई मेजबानों की रातों की नींद

    comedy show banner
    comedy show banner