Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारत की चोट के लिए क्या चाहिए प्रसिद्ध की 'दवा' या कंबोज का 'मरहम'

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    पांच मैचों की सीरीज के अहम पड़ाव पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के सामने चौथे मैच से पहले कई समस्याएं आ खड़ी हुई हैं। खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और इसी कारण उसके संयोजन पर भी असर पड़ा है। अब देखना होगा कि चौथे टेस्ट में गुरू गंभीर और कप्तान गिल क्या फैसला लेते हैं।

    Hero Image
    चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सामने मुश्किल

    अभिषेक त्रिपाठी, मैनचेस्टर। भारतीय टीम इस समय चोट से जूझ रही है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अंगूठे की चोट के कारण चौथे टेस्ट से तो ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी कमर की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। कमर की चोट फिर उभर आने के बाद एक और तेज गेंदबाज आकाश दीप का बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में खेलना नामुमकिन लग रहा है क्योंकि सोमवार को हुए फिटनेस टेस्ट में वह फेल हो गए और बाद में अभ्यास सत्र में गेंदबाजी भी नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोच गौतम गंभीर के पास प्रसिद्ध कृष्णा और हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज में से किसी एक पर दांव लगाने का मौका है लेकिन उसमें कंबोज का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि इस सीरीज में खेले दो मैचों में कृष्णा की गेंदबाजी की बहुत आलोचना हुई थी।भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारतीय गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण रणजी और दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कंबोज को बुलाया गया था। वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ गए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहनी लाल जर्सी, ये अनोखा संगम लोगों को कर गया हैरान

    आकाश ने मुख्य नेट पर गेंदबाजी नहीं की

    गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की निगरानी में आकाश का फिटनेस टेस्ट हुआ। आकाश ने मुख्य मैदान में एक साइड विकेट पर लगभग 15 मिनट तक गेंदबाजी की, लेकिन वह पूरी गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। अभ्यास पूरा करने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर सावधानी से कदम रखते देखा गया। भारतीय टीम प्रबंधन ने अभी उनके चौथे टेस्ट से बाहर होने की बात कही नहीं है लेकिन आसार यही नजर आ रहे हैं।

    नेट्स पर कंबोज ने दिखाया दम

    वहीं सोमवार को इस टीम के साथ पहली बार नेट सत्र में उतरे कंबोज ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से तुरंत प्रभाव डाला। पहली ही गेंद पर कंबोज ने सटीक गेंदबाजी की जिसके बाद केएल राहुल बोले, अच्छी शुरुआत। कंबोज ने करीब 40 मिनट गेंदबाजी की और राहुल व यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों के सामने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने लेंथ को अनुशासित रखा और 6-8 मीटर के निशान पर गेंदें पटकीं जिससे नेट पर अभ्यास कर रहे भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई।

    हालांकि यहां खेले पिछले दो मैचों की अपेक्षा प्रसिद्ध ने नेट पर अच्छी गेंदबाजी कर अपना दावा भी पेश कर दिया है। अब देखना यह है कि गिल और गंभीर प्रसिद्ध की दवा के साथ जाते हैं या कंबोज का मरहम उन्हें पसंद आता है।

    बुमराह खेलेंगे, पंत भी फिट

    भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही कहा था कि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे और सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा कि जस्सी भाई इस मैच में जरूर खेलेंगे। यानी अब तय हो गया कि भारत के मुख्य दो तेज गेंदबाज जसप्रीत और सिराज होंगे। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच हरी-भरी और थोड़ी नम नजर आ रही है। उस पर सोमवार को पानी भी डाला गया। अगर इसकी घास नहीं निकाली जाती है तो टीम संयोजन पर विशेष ध्यान देना होगा।

    मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पूरे दिन इस पर कई बार लंबी बातचीत की। अभ्यास सत्र और स्लिप की फील्डिंग को देखकर लग रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम छह बल्लेबाज, एक स्पिन आलराउंडर, एक तेज आलराउंडर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। ऐसे में वॉशिंगटन की जगह साई सुदर्शन की वापसी होगी जबकि नीतीश की जगह शार्दुल ठाकुर को मौक मिल सकता है।

    आकाशदीप की जगह कंबोज या कृष्णा में से कोई आ जाएगा। कैचिंग सत्र में इसकी झलक भी मिली। रिषभ पंत ने स्लिप कैचिंग सत्र के दौरान बिना किसी परेशानी के विकेटकीपिंग की। यह तय हो गया है कि पंत अंगुली की चोट से उबरकर विकेटकीपिंग के लिए फिट हो गए हैं। कैचिंग सत्र में करुण नायर पहली, केएल राहुल दूसरी, शुभमन गिल तीसरी स्लिप पर थे।

    पहले साई सुदर्शन और बाद में यशस्वी जायसवाल गली पर फील्डिंग करते नजर आए। हालांकि यहां भी यशस्वी ने काफी कैच छोड़े जिसके बाद फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने उनसे बात भी की। आखिर में यशस्वी अपनी हथेली को ऐसे देख रहे थे जैसे कह रहे हों कि गेंद क्यों फिसल रही है?

    बचते नजर आए बुमराह

    बुमराह ने मुख्य नेट्स पर लगभग 15 मिनट तक गेंदबाजी की, लेकिन लैंडिंग क्षेत्र से संतुष्ट नहीं दिखे। पिछले कुछ दिनों से शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण गेंदबाजी छोर पर चोटिल होने का खतरा था। इसके बाद बुमराह ने मुख्य मैदान की एक साइड पिच पर जाने का फैसला किया और लगभग 30 मिनट तक अकेले गेंदबाजी की, जिसमें मोर्केल उनकी मदद कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- अतीत के डर में फंसे करुण नायर के लिए भाग रहा है समय का पहिया, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं

    comedy show banner
    comedy show banner