IND vs ENG: जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा रिकॉर्ड, अब डॉन ब्रैडमैन को पीछे करने पर जमाई नजरें
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जो रूट ने ओवल टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेली और इसी पारी के दौरान वह सचिन तेंदुलकर को पीछे करने में सफल रहे। जो रूट वो बल्लेबाज हैं जो सचिन के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से काफी करीब हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लंदन के द ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि, रूट पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने इतने रन जरूर बना दिए थे कि वह सचिन को पीछे कर सकें। रूट वो बल्लेबाज हैं जो सचिन के टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सिराज से बचा लो! 'दोहरा शतक' बना इंग्लैंड के लिए काल बने DSP, इन बल्लेबाजों की निकाली हेकड़ी
इस मामले में निकले आगे
रूट ने सचिन को घर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा है। सचिन ने अपने घर यानी भारत में कुल 7216 रन बनाए थे। रूट उनसे आगे निकल गए हैं और दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग हैं। पोटिंग ने अपने घर में 7578 टेस्ट रन बनाए हैं। रूट के अब 7,220 रन हो गए हैं। महेला जयवर्धने इस मामले में नंबर-4 पर हैं। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने अपने घर में 7167 रन बनाए हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस का नंबर है जिनके नाम अपने घर में 7035 रन हैं।
भारत के खिलाफ एक और रिकॉर्ड
इस पारी के दौरान रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने घर में 2000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वह एक टीम के खिलाफ अपने घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 2354 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।