Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: ये होती है बैजबॉल, जेमी स्मिथ के तूफान ने बिगाड़ा शुभमन गिल और गौतम गंभीर का गणित, खास लिस्ट में बनाई जगह

    भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दबाव में रखा है। हालांकि हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने एक बेहतरीन साझेदारी कर तीसरे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड को वापसी की राह पर ला दिया। स्मिथ ने इस दौरान शानदार शतक जमाया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सब कुछ भारत के पक्ष में रहा। टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल के 269 रनों के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया तो गेंदबाजों ने 100 रनों से पहले ही इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया। लगा की भारत मजबूत है और तभी इंग्लैंड की बैजबॉल ने भारत के सारी रणनीतियों पर पानी फेर दिया। इसके मुख्य किरदार रहे विकेटकीपर जेमी स्मिथ जन्होंने पहला सेशन खत्म होने से कुछ देर पहले ही अपना शतक पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका साथ दिया हैरी ब्रूक ने जो शतक के करीब खड़े हैं। भारत ने इस मैच में 587 रन बनाए। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रनों के साथ की। मोहम्मद सिराज ने दो गेंदों पर दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड को संकट में डाल दिया। उन्होंने जो रूट और फिर बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखाई। यहां से स्मिथ और ब्रूक ने भारत के इंग्लैंड को जल्दी समेटने की प्लानिंग को तहस-नहस कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- सीरीज छोड़कर बीच में लंदन भागा ये कोच, फैल गई सनसनी, बोर्ड पर लगीं तोहमतें

    स्मिथ ने जड़ा सैकड़ा

    ब्रूक और स्मिथ ने मुश्किल समय को देखते हुए विकेट पर पैर जमाए लेकिन स्कोरबोर्ड को भी रुकने नहीं दिया। उन्होंने आराम से बल्लेबाजी की। ब्रूक संभल कर खेल रहे थे तो स्मिथ ने तेज रुख अपनाया था जिसका नतीजा ये रहा कि स्मिथ ने 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो टेस्ट में बहुत बड़ी बात है। ये उनका टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे पहले गिलबर्ट जोसेफ ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर शतक पूरा किया था। 2022 में जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 77 गेंदों पर शतक जमाया था।

    हैरी ब्रूक ने 2022 में ही पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 80 गेंदों पर शतक जमाया था। उन्हीं के साथ अब स्मिथ का नाम जुड़ चुका है। उनके बाद बेन स्टोक्स का नाम है जिन्होंने 85 गेंदों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाया था।

    निभाई साझेदारी

    ब्रूक और स्मिथ के बीच तीसरे दिन पहले सेशन के खत्म होने तक 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अभी भी इंग्लैंड भारत के स्कोर से 338 रन पीछे है। मेजबान टीम के लिए अभी भी रास्ता आसान नहीं है। हालांकि, अगर भारतीय टीम ने विकेट नहीं निकाले तो फिर उसे परेशानी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Mohammed Siraj ने बैक-टू-बैक विकेट लेकर मचाया कोहराम, स्टोक्स तो गोल्डन डक पर आउट