सीरीज छोड़कर बीच में लंदन भागा ये कोच, फैल गई सनसनी, बोर्ड पर लगीं तोहमतें
कोच किसी भी टीम का अहम हिस्सा होता है। वह कप्तान के साथ मिलकर अपने अनुभव के दम पर रणनीति तैयार करता है और प्लेइंग-11 का भी चयन करता है। लेकिन जब सीरीज के बीच में ही कोच छोड़कर चले जाए तो किसी भी टीम को मुश्किल हो सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जब कोई टीम सीरीज खेल रही होती है तो उसके कोच का टीम के साथ रहना जरूरी है। सिर्फ मैच के दौरान नहीं बल्कि बीच में मिलने वाले गैप में भी। उस दौरान कोच अपनी टीम की रणनीति तैयार करता है जो मैच में खिलाड़ी लागू करते हैं। हालांकि, बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस बीच सीरीज के दौरान टीम को छोड़कर लंदन जा रहे है।
बांग्लादेश की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं जिनमें श्रीलंका हावी रही। वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश कमजोर साबित रही। वह पहला मैच हार चुकी है और दूसरा मैच शनिवार को खेला जाना है। इससे पहले शुक्रवार को ही सिमंस श्रीलंका से लंदन के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: Mohammed Siraj ने बैक-टू-बैक विकेट लेकर मचाया कोहराम, स्टोक्स तो गोल्डन डक पर आउट
ये है कारण
सिमंस के सीरीज को बीच में छोड़कर जाने की खबरें सामने आईं तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उनके संबंधों पर सवाल उठने लगे। दावा किया गया कि बोर्ड ने सिमंस को समन किया है। हालांकि, टीम मैनेजर ने इन खबरों को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि सिमंस लंदन में अपने डॉक्टर को दिखाने गए हैं। क्रिकबज ने टीम मैनेजर नफीस इकबाल के हवाले से लिखा है, "फिल सिमंस निजी काम से दो दिन के दौरे के लिए जा रहे हैं। फरवरी में उनको डॉक्टर से मिलना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के कारण वह मिल नहीं सके। अब भी उन्होंने अपने चेकअप को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार ये संभव नहीं है।"
उन्होंने कहा, "टूर की शुरुआत से पहले उन्होंने बोर्ड से इस संबंध में बात की थी और उसी तरह से चीजें प्लान की गई थीं। वह सात जुलाई को वापस लौट आएंगे।"
सीरीज जीतने की जरूरत
बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 1-0 से हरा दिया था। इसके बाद श्रीलंका ने पहला वनडे जीत बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। अब बांग्लादेश की नजरें बाकी बचे दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज जीतने की है। बांग्लादेश के लिए ये राह भी आसान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।