Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: दोस्त को देख यशस्वी जायसवाल अचानक बने बच्चा, ध्रुव जरैल की छूट पड़ी हंसी, वायरल हो गया Video

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एजबेस्टन में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अचानक से बच्चा बन गए। इसका कारण उनके एक पुराने दोस्त का मिलना रहा जो उनको गुरू भी हैं। दोनों ने मिलकर मजाक-मस्ती की और इस दौरान यशस्वी बच्चे बन गए। ध्रुव जुरैल ये देख हंसने लगे।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल का बचपना देख हंस पड़े ध्रुव जुरैल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से छाए हुए हैं। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया था। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 87 रनों की पारी खेल भारत को ठोस शुरुआत दे मजबूत स्कोर की नींव रखी थी। मैच के दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले यशस्वी का एक अलग रूप देखने को मिला। बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों से भिड़ने वाले यशस्वी अपने दोस्त को देख बच्चा बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 587 रन बनाए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए थे। तीसरे दिन भारत की नजरें इंग्लैंड को जल्दी समेटने पर होंगी।

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी वाली सीरीज हुई रद! फैंस का बढ़ा इंतजार; जानें इसके पीछे का विवाद

    यशस्वी बन गए बच्चा

    दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जब यशस्वी अभ्यास कर रहे थे तो उनका एक दोस्त उनसे मिलने आया जिसके साथ मजाक-मस्ती करते हुए वह बच्चे जैसा बर्ताव करने लगे। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स में लंबे तक यशस्वी के साथ रहने वाले श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं। संगाकारा इंग्लैंड में है और ब्रॉडकास्टर टीम का हिस्सा हैं। मैच से पहले वह यशस्वी और ध्रुव से मिलने गए। दोनों ही राजस्थान रॉयल्स में खेलते हैं।

    तीनों मस्ती-मजाक कर रहे थे। तभी संगाकारा ने ऐसा कुछ कहा कि उनकी बात सुन यशस्वी बच्चों की तरह उचकने लगे और संगाकारा को हाइव फाइव देने लगे। यशस्वी की ये हरकत देख जुरैल अपनी हंसी रोक नहीं पाए और वह भी जमकर हंसने लगे।

    गिल का दोहरा शतक

    इस मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया है और इसकी वजह कप्तान शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक है। गिल ने इस मैच में 269 रनों की पारी खेली जो उनका पहला दोहरा शतक है। गिल इसी के साथ इंग्लैंड में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे ही बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये काम किया था।

    यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja भी रखते हैं टेस्‍ट कप्‍तान बनने की इच्‍छा? रिपोर्टर के सवाल का ऑलराउंडर ने दिया मजेदार जवाब