IND vs ENG: दोस्त को देख यशस्वी जायसवाल अचानक बने बच्चा, ध्रुव जरैल की छूट पड़ी हंसी, वायरल हो गया Video
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एजबेस्टन में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अचानक से बच्चा बन गए। इसका कारण उनके एक पुराने दोस्त का मिलना रहा जो उनको गुरू भी हैं। दोनों ने मिलकर मजाक-मस्ती की और इस दौरान यशस्वी बच्चे बन गए। ध्रुव जुरैल ये देख हंसने लगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से छाए हुए हैं। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया था। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 87 रनों की पारी खेल भारत को ठोस शुरुआत दे मजबूत स्कोर की नींव रखी थी। मैच के दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले यशस्वी का एक अलग रूप देखने को मिला। बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों से भिड़ने वाले यशस्वी अपने दोस्त को देख बच्चा बन गए।
भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 587 रन बनाए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए थे। तीसरे दिन भारत की नजरें इंग्लैंड को जल्दी समेटने पर होंगी।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी वाली सीरीज हुई रद! फैंस का बढ़ा इंतजार; जानें इसके पीछे का विवाद
यशस्वी बन गए बच्चा
दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जब यशस्वी अभ्यास कर रहे थे तो उनका एक दोस्त उनसे मिलने आया जिसके साथ मजाक-मस्ती करते हुए वह बच्चे जैसा बर्ताव करने लगे। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स में लंबे तक यशस्वी के साथ रहने वाले श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं। संगाकारा इंग्लैंड में है और ब्रॉडकास्टर टीम का हिस्सा हैं। मैच से पहले वह यशस्वी और ध्रुव से मिलने गए। दोनों ही राजस्थान रॉयल्स में खेलते हैं।
तीनों मस्ती-मजाक कर रहे थे। तभी संगाकारा ने ऐसा कुछ कहा कि उनकी बात सुन यशस्वी बच्चों की तरह उचकने लगे और संगाकारा को हाइव फाइव देने लगे। यशस्वी की ये हरकत देख जुरैल अपनी हंसी रोक नहीं पाए और वह भी जमकर हंसने लगे।
Kumar Sangakkara with Jaiswal and Jurel. 🥹❤️ pic.twitter.com/biIl9GBioR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2025
गिल का दोहरा शतक
इस मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया है और इसकी वजह कप्तान शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक है। गिल ने इस मैच में 269 रनों की पारी खेली जो उनका पहला दोहरा शतक है। गिल इसी के साथ इंग्लैंड में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे ही बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।