Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja भी रखते हैं टेस्‍ट कप्‍तान बनने की इच्‍छा? रिपोर्टर के सवाल का ऑलराउंडर ने दिया मजेदार जवाब

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय स्‍क्वॉड में सबसे अनुभवी प्‍लयेर रवींद्र जडेजा है। जड्डू के पास 80 से ज्‍यादा टेस्‍ट का अनुभव है। लीड्स में फेल रहने के बाद एजबेस्‍टन टेस्‍ट में जडेजा का बल्‍ला चला। मैच के दूसरे दिन जडेजा शतक से चूक गए। उन्‍होंने 89 रन की पारी खेली और कप्‍तान शुभमन गिल के साथ 203 रन की पार्टनरशिप भी की।

    Hero Image
    जडेजा ने दिए कई सवालों के जवाब। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय स्‍क्वॉड में सबसे अनुभवी प्‍लयेर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है। वह अपने करियर में अब तक 80 से ज्‍यादा टेस्‍ट खेल चुके हैं। हालांकि, रोहित शर्मा के संन्‍यास लेने के बाद भी उन्‍हें कप्‍तानी या उप कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी नहीं सौंपी गई। एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दूसरे दिन जडेजा शतक से चूक गए। उन्‍होंने 89 रन की पारी खेली और कप्‍तान शुभमन गिल के साथ 203 रन की पार्टनरशिप भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्‍तान बनना चाहते हैं जडेजा?

    दूसरे दिन स्‍टंप के बाद जडेजा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्‍होंने स्वीकार किया कि उनके लिए कप्तानी की भूमिका निभाने का समय चला गया है। 2012 में डेब्‍यू करने वाले जडेजा के पास करीब 13 साल का टेस्‍ट अनुभव है। इतना ही नहीं वह अपने चौथे इंग्‍लैंड दौरे पर हैं। पीसी में जडेजा से कप्‍तानी की इच्‍छा के बारे में पूछा गया।

    इस पर जडेजा ने कहा, "नहीं, अब वह समय चला गया है।" दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जडेजा से गिल की पारी के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो वह बहुत आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे हैं। बल्लेबाजी में वह कप्तान की तरह नहीं दिख रहे हैं। उन्हें एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।"

    जडेजा ने कहा, "वह सब कुछ अपने साथ लेकर चल रहे हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी में ऐसा कुछ नहीं लगता। आज भी दुर्भाग्य से गेंद फील्डर के हाथ में चली गई। लेकिन आज मुझे नहीं लगा कि वह इस पारी में आउट होंगे। उन्होंने बहुत अच्छा खेला। जब हम साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम साझेदारी के बारे में बात कर रहे थे कि हमारी साझेदारी लंबी होगी और हम एक-दूसरे से बात करते रहेंगे।"

    203 रन की पार्टनरशिप की

    जडेजा ने गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्‍कोर के करीब पहुंचाया। इसके बाद गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को परेशान करने के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 144 रनों की शानदार साझेदारी की। जो रूट ने सुंदर को 42(103) पर आउट कर दिया, जबकि गिल की मैराथन पारी 269 रन पर समाप्त हुई।

    भारत ने बोर्ड पर 587 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्‍टंप तक 77/3 स्‍कोर किया। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट (0), ओली पोप (0) और जैक क्रॉली (19) को आउट कर दिया। जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर डटे हुए हैं।

    जडेजा ने बताया प्‍लान

    जडेजा ने तीसरे दिन भारत की प्‍लानिंग पर बात करते हुए कहा, "हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। हमें कल लंच से पहले 2-3 विकेट लेने होंगे। अगर हम ऐसा करते हैं, तो हम निश्चित रूप से खेल में आगे होंगे। रिजल्‍ट कुछ भी हो सकते हैं। क्रिकेट में पहले भी बड़ी साझेदारियां हुई हैं। हम खेल को बहुत हल्के में नहीं लेंगे। हम आज ऊर्जा के साथ खेल रहे थे। उम्मीद है कि हम भारत के पक्ष में अच्छा रिजल्‍ट प्राप्त करेंगे।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: Ravindra Jadeja ने जानबूझकर तोड़ा BCCI का नया नियम, अब भुगतना पड़ सकता है खामियाजा