Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: पंत, जडेजा और सुंदर...टीम इंडिया ने यूं किया बेन स्टोक्स को चलता, देखते रह गए अंग्रेज कप्तान

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:52 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस मैच में बेन स्टोक्स भारत के लिए परेशानी बन सकते थे लेकिन वॉशिंगटन सुंदर रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने मिलकर ऐसा जाल बिछाया कि स्टोक्स को पवेलियन लौटना पड़ा जो इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका था।

    Hero Image
    भारतीय टीम के जाल में फंसे बेन स्टोक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में शानदार खेल दिखाया है और जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। टीम इंडिया की राह में जो बाधाएं आईं उसे अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने पार किया है। बेन स्टोक्स वो एक मुसीबत थे जो भारत को परेशानी में डाल सकते थे। हालांकि, स्टोक्स कुछ देर टिकने के बाद भारतीय टीम के जाल में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोक्स को पहले सेशन में वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। लेकिन इसमें हाथ रहा जडेजा, पंत का। इन दोनों की मदद से ही सुंदर ने स्टोक्स को अपने जाल में फंसाया और ऐसा फंसाया कि रिव्यू भी इंग्लैंड के कप्तान को बचा नहीं सका।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जहां ढेर हुए इंग्लैंड के दिग्गज वहां रिकॉर्ड बना गए जेमी स्मिथ, स्टीवर्ट और बेयरस्टो रह गए पीछे

    ऐसे किया शिकार

    लंच से कुछ देर पहले गिल ने नीतीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी देने का सोचा था। नीतीश रनअप पर जा रहे थे तभी गिल ने उन्हें वापस भेज सुंदर को गेंद थमाई। इसका कारण विकेट पर आए क्रैक थे। यहां से दोनों तरफ से भारत ने स्पिन लगाई। जिससे स्टोक्स को परेशानी हुई। वहीं विकेट के पीछे से पंत ने सुंदर से कहा कि वह स्टोक्स को सिंगल लेने थे और जडेजा का सामना करने दे। जडेजा ने तुंरत ओवर फेंका और फिर अगले ओवर में सुंदर फिर स्टोक्स के सामने आए और फिर उनका विकेट निकाल लिया।

    मिली बड़ी सफलता

    ये सुंदर की इस मैच में पहली सफलता है। पहली पारी में उनको विकेट नहीं मिला था। सुंदर का ये विकेट भारत के लिए बड़ी सफलता है। स्टोक्स वो बल्लेबाज हैं जो अकेले के दम पर मैच को ड्रॉ करा सकते थे। हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में उन्होंने अकेले की दम पर ही इंग्लैंड को मैच जिता दिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाश दीप ने नो-बॉल पर जो रूट को आउट किया? कमेंटेटर ने अंपायर की गलती बताई

    comedy show banner
    comedy show banner