Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जहां ढेर हुए इंग्लैंड के दिग्गज वहां रिकॉर्ड बना गए जेमी स्मिथ, स्टीवर्ट और बेयरस्टो रह गए पीछे

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बना दिया है। इस खिलाड़ी ने विकेटों के पतझड़ के बीच विकेट पर पैर जमाए जिसका ईनाम उन्हें मिला और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एलक स्टीवर्ट जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों को पीछे कर दिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:28 PM (IST)
    Hero Image
    जेमी स्मिथ ने बल्ले से रचा दिया इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हावी है। मैच के आखिरी दिन रविवार को इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रनों के साथ की थी। दिन का पहले सेशन खत्म होने तक उसने अपने कुल छह विकेट खो दिए। भारतीय गेंदबाज जहां एक ओर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को विकेट गिरा रहे थे वहीं जेमी स्मिथ ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें दिन के पहले सेशन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 32 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जो इंग्लैंड के अच्छे से अच्छे विकेटकीपर नहीं कर पाए। पहली पारी में स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर शानदार पारी खेली थी और उसी का कारण है वह इतिहास रचन में सफल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, 15 साल से जो नहीं हुआ था वो गिल की गैंग ने 5 दिन में कर दिखाया

    जेमी स्मिथ ने किया कमाल

    जेमी स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाए थे जिसमें 207 गेंदों का सामना किया था और 21 चौकों के अलावा चार छक्के मारे थे। उन्होंने ब्रूक के साथ 303 रनों की साझेदारी की थी। ब्रूक ने 158 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 234 गेंदों का सामना किया था और 17 चौकों के अलावा एक छक्का मारा था। दूसरी पारी में 22 रन बनाने के बाद ही स्मिथ ने इतिहास रच दिया। वह एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड एलक स्टीवर्ट के नाम था जिन्होंने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में कुल 204 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 40 और दूसरी पारी में 164 रन बनाए थे।

    तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 199 रन बनाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 167 और दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे।

    इंग्लैंड हार की कगार पर

    इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट मिला है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और आखिरी दिन पहले सेशन में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की हार तय कर दी है। अब इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि बारिश आ जाए और खेल नहीं हो सके। तभी वह ये मैच हारने से बच सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल ने पारी डिक्लेयर करने में देरी क्यों की? सामने आई बड़ी वजह