IND vs ENG: टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का बुरा हाल, 15 साल से जो नहीं हुआ था वो गिल की गैंग ने 5 दिन में कर दिखाया
एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने वो कर दिखाया है जो लंबे समय से नहीं हुआ था। इंग्लैंड नहीं चाहती होगी कि वह ऐसा कुछ करे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे विविश कर दिया। इंग्लैंड की टीम पर इस समय हार का संकट है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है जिसका आज आखिरी दिन है। इस मैच में टीम इंडिया जीत की तहलीज पर खड़ी है। उसने इंग्लैंड के सामने 608 रनों की विशाल चुनौती रखी है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने इंग्लैंड को इस मैच में परेशान किया है और इसी कारण अंग्रेजों का वो हाल हो गया है जो 15 साल तक नहीं हुआ था।
इस मैच में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से धराशायी हुआ है। पहली पारी में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार पारियां खेली जिससे इंग्लैंड भारत के 587 रनों के जवाब में 407 रन बनाने में सफल रही। दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर को धराशायी कर दिया है।
यह भी पढे़ं- IND vs ENG: शुभमन गिल ने पारी डिक्लेयर करने में देरी क्यों की? सामने आई बड़ी वजह
2009 में हुआ था ऐसा
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ ऐसा कुछ कर दिया है जो साल 2009 में हुआ था। भारत ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के पांच विकेट 100 रनों से पहले ही गिरा दिए थे। 82 रनों पर ही मेजबान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए थे। वहीं दूसरी पारी में भी भारत ने इंग्लैंड के पांच विकेट 83 रनों पर गिरा दिए थे। 2009 के बाद ये पहली बार है जब इंग्लैंड ने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अपने पांच विकेट 100 रनों से पहले ही खो दिए हों।
इससे पहले हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ ऐसा किया था। तब इंग्लैंड ने पहली पारी में अपने पांच विकेट 63 रनों पर ही खो दिए थे। वहीं दूसरी पारी में उसने 78 रनों पर अपने पांच विकेट खोए थे।
बिना बुमराह के उतरी है टीम इंडिया
इस मैच में भारतीय टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी है। बुमराह को पहले मैच में खिलाय गया था जिसकी पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला था। बुमराह को वर्कलोड के कारण दूसरे मैच में बाहर रखा गया है। इस दौरे से पहले ही टीम इंडिया ने ये साफ कर दिया था कि बुमराह पांच मैचों की सीरीज के सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।