IND vs ENG: शुभमन गिल ने पारी डिक्लेयर करने में देरी क्यों की? सामने आई बड़ी वजह
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 608 रनों का टारगेट दिया है। हालांकि मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना हो रही है। इसे लेकर टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने सफाई पेश की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 427 रनों के स्कोर पर घोषित की। इसी के साथ भारत ने मेजबान टीम को 608 रनों का टारगेट दिया। हालांकि, टीम इंडिया ने जब पारी घोषित की उसके समय को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारत को जल्दी पारी घोषित कर देनी चाहिए थी क्योंकि उसके पास बचाने को पर्याप्त स्कोर था। इसे लेकर अब टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल सफाई दी है।
इंग्लैंड ने चौथे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। वह अभी भी टारगेट से 536 रन पीछे है। वहीं भारत को जीत के लिए सात विकेट चाहिए। टीम इंडिया की राह में बर्मिंघम का मौसम बाधा बना सकता है। पांचवें और आखिरी दिन रविवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। इसी कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'यह हमारे लिए दुर्भाग्य...', शुभमन गिल ने ऐसा क्यों कहा? हैरी ब्रूक के साथ बातचीत का VIDEO वायरल
हो न जाए मुश्किल
बारिश की संभावना को देखते हुए भारत की जीत का रास्ता मुश्किल दिख रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम के मोर्केल ने बताया कि टीम ने क्यों देरी से पारी घोषित की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने भी इसके बारे में पूरे दिन काफी बात की थी। ये अच्छी विकेट है। हमारे बल्लेबाज भी यहां आसानी से बैटिंग कर रहे हैं। वह हर ओवर में चार-पांच की रन रेट से रन बना रहे थे।"
उन्होंने कहा, "आप मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते। ये हमें अपने आप को एक सहज स्थिति में रखने और दिन में 20-25 ओवर गेंदबाजी करने की बात है। हम वो करने में सफल रहे जो हमारे लिए बोनस है।"
तीन विकेट गिरे
भारत ने चौथे दिन 20-25 ओवर गेंदबाजी तो नहीं की। उसने सिर्फ 16 ओवर फेंके जिसमें इंग्लैंड के तीन विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज ने पहले जैक क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। फिर आकाशदीप ने बेन डकेट और जो रूट को बोल्ड कर भारत को जीत की राह पर मोड़ दिया। आखिरी दिन भारत को सात विकेट की दरकार है। टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो फिर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।