Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती है भारी, जीती बाजी हार जाएगा भारत!

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:28 PM (IST)

    भारतीय टीम के पास एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात दे बराबरी हासिल करने का शानदार मौका है। हालांकि कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की गलती भारत की इस ख्वाहिश पर भारी पड़ सकती है। भारत के पास ये जीत का मौका जा सकता है।

    Hero Image
    कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने ये क्या कर दिया?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह सीरीज में पीछे हो गई। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वह जीत हासिल करने के करीब है, लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल का एक फैसला टीम पर भारी पड़ सकता है और भारत के हाथ से जीती हुई बाजी हाथ से निकल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने इस मैच में पहली पारी में शुभमन गिल के 269 रनों के दम पर 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 407 रन बनाए और टीम इंडिया 180 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी। शुभमन गिल के शतक के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन तीन विकेट खेकर 72 रन बनाए। जीत से वह अभी भी 536 रन दूर है।

    यह भी पढ़ें- Birmingham Weather Today: बर्मिंघम में सुबह से जोरदार बारिश, मौसम ने बढ़ाई भारत की टेंशन

    गिल और गंभीर की गलती

    दरअसल, जब कल टीम इंडिया ने 500 की बढ़त बना ली थी तभी वह पारी को घोषित कर सकती थी। इंग्लैंड के लिए ये टारगेट काफी बड़ा था जो हासिल करना आसान नहीं था। कोच गंभीर और गिल ने ऐसा नहीं किया। गिल अपना शतक पूरा करने के लिए खेले। उनको देख लग रहा था कि वह दूसरी पारी में भी दोहरा शतक जमा इतिहास रचने पर फोकस कर रहे हैं और गंभीर का उन्हें पूरा साथ मिल रहा है। वहीं मैदान पर जडेजा उनका साथ दे रहे थे और धीमी बल्लेबाजी कर गिल को रन बनाने के मौके दे रहे थे। यहां टीम इंडिया चाहतो तो पारी घोषित कर सकती थी।

    इससे उसके पास इंग्लैंड को ऑलआउट करना का ज्यादा मौका होता। ये इसलिए भी जरूरी था क्योंकि इंग्लैंड का मौसम कब बिगड़ जाए किसी को नहीं पता। कभी भी वहां बारिश हो सकती है और तुरंत ही धूप भी निकल आती है। कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट इस बात को अच्छे से जानता था फिर भी उन्होंने दिन के आखिरी सेशन के आखिरी लम्हों तक बैटिंग की और गिल के आउट होने के बाद भी कुछ और देर तक पारी घोषित नहीं की। जिससे उसके हाथ से समय निकल गया।

    सुबह से हो रही है बारिश

    अगर टीम इंडिया कल इंग्लैंड को ज्यादा खेलने का मौका देती तो उसके पास ज्यादा विकेट लेने के मौके होते। कल 16 ओवरों में ही भारत ने इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे। अगर कुछ और मौके मिलते और टीम इंडिया 10-15 ओवर ज्यादा फेंकती तो इंग्लैंड के पांच विकेट भी हो सकते थे जिससे अगले दिन यानी रविवार को भारत को अगर कम समय भी मिलता तो उसके जीत की संभावना होती।

    आज बर्मिंघम में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के कारण खेल अभी तक शुरू नहीं हो सका। बारिश कभी तेज होती है तो कभी धीमी हो जाती है। बर्मिंघम का मौसम आज लुका छुपी खेल सकता है। इसकी पूरी संभावना है जो भारत के लिए परेशान है।कुल मिलाकर बारिश समय बर्बाद कर रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो इंग्लैंड मैच को ड्रॉ भी करा सकता है।

    अगर किसी कारण से दो सेशन या एक सेशन का खेल होता है तो भारत के पास जीत के चांस ज्यादा नहीं होंगे बल्कि इंग्लैंड के मैच ड्रॉ कराने की संभावना ज्यादा होगी। यहीं टीम इंडिया गलती कर गई। कल अगर 10-15 ओवर इंग्लैंड और खेल लेता और उसके कुछ और विकेट गिर जाते तो फिर भारत को एक सेशन काफी होता क्योंकि तब इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज ही बचते।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत कब सुधारेंगे अपनी ये गलती? जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज की छूट गई हंसी- Video