Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'अब तो ये गलती सुधार लो', ऋषभ पंत की इस आदत को देख बुमराह- सिराज की भी छूट गई हंसी- Video

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत तूफानी बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 58 गेंदों पर 65 रन की आतिशी पारी खेली। मैच के दौरान पंत से ऐसी गलती हो गई जिसके चलते मैदान में मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    पंत से बार-बार छूट रहा बल्‍ला। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत तूफानी बल्‍लेबाजी की। पंत इस टेस्‍ट में भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ही गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। उन्‍होंने 58 गेंदों पर 65 रन की विध्वंसक पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी इस पारी में उन्‍होंने तीन गगनचुम्बी छक्के और आठ चौके लगाए। इसके साथ ही उन्‍होंने विदेशी धरती पर किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक टेस्ट छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने इंग्लैंड में 24 सिक्‍स लगाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका में 21 छक्के जड़े थे।

    पंत के हाथ से छूटा बल्‍ला

    भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में एक मजेदार घटना हुई। ऋषभ पंत ने जोश टंग की गेंद पर एक और छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन स्विंग पूरी तरह से चूक जाने के कारण उनका बल्ला छूट गया। बल्ला स्क्वायर लेग पर जाकर गिरा, जिससे कमेंटेटर और दर्शक हंस पड़े। ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    पंत को मिला जीवनदान

    पंत को एक जीवनदान तब मिला जब वह क्रीज से बाहर निकलकर हवाई शॉट खेलने के लिए आए। वह एलिवेशन हासिल नहीं कर पाए और गेंद को सीधे मिड-ऑफ पर जैक क्रॉली के पास भेज दिया। क्रॉली ने इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पकड़ में नहीं आए। पंत ने अगले ओवर में गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर पर स्वीप करके दिन का अपना दूसरा छक्का लगाकर इंग्लैंड को चौंका दिया।

    ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi की सेंचुरी के पीछे शुभमन गिल का हाथ! अब दोहरा शतक जड़ने पर नजर; शेयर किया पूरा प्‍लान

    ऐसे आउट हुए पंत

    लंच के बाद पंत ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपना तीसरा लंबा छक्का लगाया। इंग्लैंड के फ्रंटलाइन स्पिनर शोएब बशीर ने दूसरे टेस्ट में पंत को दूसरी बार आउट किया। पंत जिस गेंद पर आउट हुए उस पर भी उनके हाथ से बैट छूट गया था। हालांकि, बने डकेट ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। पहली पारी में उन्‍होंने 42 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ऐसे कौन आउट होता है भाई', ऋषभ पंत का विकेट देख छूट जाएगी हंसी, फील्डर ने कैच के साथ पकड़ा बैट

    comedy show banner
    comedy show banner