IND vs ENG: वानखेड़े में लगेगा रनों का अंबार या लगेगी विकेटों की पतझड़; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20I मैच वानखेड़े में खेला जाएगा। भारत ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 15 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने तीसरे मैच में भारत को हराया था। अब आखिरी मैच में भी जीत दर्ज कर अपना लाज बचना चाहेगी। वहीं भारत अपना दबदबा कायम रखने की पूरी कोशिश करेगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चौथे टी20 मैच में मेहमान टीम के पास सीरीज को बराबर करने का मौका था, लेकिन भारत ने 15 रन से जीत हासिल कर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की, जिससे भारत का स्कोर 79/5 हो गया था, लेकिन शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के बीच शानदार साझेदारी ने मेजबान टीम को 181/9 के कुल स्कोर तक पहुंचाया।
इसके जवाब में बेन डकेट और फिल साल्ट के बीच 50 से अधिक रनों की ठोस ओपनिंग साझेदारी के बावजूद, इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे 166 रन पर ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड सीरीज 15 रन से गंवा दी। अब आखिरी मैच में इंग्लैंड जीत के साथ खत्म करने की कोशिश करेगा। वहीं, भारत जीत की लय को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक देगा।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏#TeamIndia held their composure & sealed a 1⃣5⃣-run victory in the 4th T20I to bag the series, with a game to spare! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jjz5Cem2US
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20I मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है और इस पर बड़े स्कोर भी बनते हैं। पिच से गेंदबाजों को भी अच्छा उछाल मिलता है, जो बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को रोकने में कारगर साबित होता। मैदान की छोटी बाउंड्रीज भी बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का अच्छा मौका देती हैं, जबकि गेंदबाज अंतिम टी20 मैच में उछाल का फायदा उठाना चाहेंगे।
भारत ने खेले हैं पांच मैच
वानखेड़े में भारत ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 240 रन का स्कोर बनाया था, जो इस मैदान पर टी20I का हाइएस्ट स्कोर है। इंडिया ने वानखेड़े में पांच टी20I मैच खेले हैं। इसमें से तीन में जीत और दो में हार का सामना किया है। वहीं, इंग्लैंड ने इस पिच पर कुल तीन मैच खेलें हैं, जिसमें से दो में जीत और एक में हार झेली है। टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
यह भी पढे़ं- India Playing 11: दो बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम! हार का अंतर कम करने पर होगी इंग्लैंड की नजर
यह भी पढे़ं- IND vs ENG: 'यह अविश्वसनीय था', भारत ने कब मैच में की वापसी; कप्तान सूर्या ने खोला राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।