Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'यह अविश्वसनीय था', भारत ने कब मैच में की वापसी; कप्तान सूर्या ने खोला राज

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 में इंग्‍लैंड को 15 रन से मात दी। इस कांटे के मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्‍जा जमाया। भारत की जीत के हीरो शिवम दुबे रहे। दुबे ने इस मैच में तूफानी अर्धशतक लगाया। सीरीज का आखिरी टी20 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अपना प्‍लान बताया।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने 15 रन से जीता मुकाबला। इमेज- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्‍लैंड को 15 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। मैच के बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की तारीफ की। इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी बताया कि कैसे मैच पलट गया।

    दर्शकों ने हमारा साथ दिया

    सूर्यकुमार यादव ने कहा, सभी प्‍लेयर्स की ओर से एक बेहतरीन प्रयास हुआ। दर्शकों ने हमारा साथ दिया। हम 10/3 के बाद वापस नहीं जाना चाहते थे। एक ओवर में तीन विकेट बहुत ज़्यादा थे। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था। यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। आप उसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं जैसे आप नेट्स में करते हैं।

    हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं

    भारतीय कप्‍तान ने कहा, मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पता था कि पावरप्ले के बाद हम खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमने कुछ विकेट लिये। ड्रिंक्स के बाद हर्षित राणा तीसरे सीमर के रूप में आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 में मुझे यकीन है खूब आतिशबाजी होगी।

    ये भी पढ़ें: 12 प्‍लेयर्स के साथ खेली भारतीय टीम, हर्षित राणा का अनोखा टी20I डेब्‍यू; जानें कन्कशन सब्स्टीट्यूट का पूरा नियम

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से रवि बिश्‍नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 और अर्शदीप सिंह- अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का टी20 में दबदबा कायम, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 से ली अजेय बढ़त