Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर होगा 'फुल फोकस', तय हो जाएगा भविष्य

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 05:23 PM (IST)

    इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम के नए युग की शुरुआत हो रही है। ऐसा युग जहां कप्तान नया है और उस पर अपनी एक नई टीम बनाने की जिम्मेदारी है जो विश्व विजेता बनने में सफल रहे। शुभमन गिल के पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस दौरे पर गए हैं। जानिए इंग्लैंड दौरे पर किन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

    Hero Image
    शुभमन गिल की कप्तानी में हो रही नए युग की शुरुआत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी अहम है क्योंकि नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया अंग्रेजों की जमीन पर पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सेलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और इसलिए इसे टेस्ट में भारत के नए युग की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर इस सीरीज में सभी की नजरें रहेंगी।

    यह भी पढ़ें- ENG vs IND: टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत होगी खास, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर शेड्यूल तक, सब कुछ एक क्लिक में

    इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

    शुभमन गिल

    शुभमन गिल यूं तो लंबे समय से टीम के साथ हैं और उनमें देश का भविष्य नजर आता है। इसी कारण गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। नए कप्तान गिल फोकस में रहेंगे इसमें कोई दोराय नहीं है। उनकी कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी पर नजरें रहेंगी। गिल इस टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं। अगर वह चलते हैं तो भारत के लिए ये अच्छे संकेत होंगे।

    यशस्वी जायसवाल

    बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से वह लगातार प्रभावित कर रहे हैं। वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी ने वहां भी प्रभावित किया था। फिर घर में इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यशस्वी भी अब भारत के मुख्य बल्लेबाजों में गिने जाने लगे हैं। उनमें भी टीम इंडिया का भविष्य देखा जा रहा है।

    करुण नायर

    नायर भले ही युवा न हों लेकिन उन पर भी सभी का ध्यान होगा। कारण है कि वह सात साल बाद टीम इंडिया में लौटे हैं। साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हे एक भी मैच में मौका नहीं मिला था और फिर वह टीम से बाहर कर दिए गए थे। नायर ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए और अब टीम में वापस लौटे हैं। उन पर बतौर सीनियर खिलाड़ी काफी कुछ निर्भर करेगा।

    साई सुदर्शन

    आईपीएल-2025 में रनों का अंबार लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी कलात्मक बल्लेबाजी का मुरीद हर कोई हुआ है और इसलिए वह टेस्ट टीम में आए हैं। घरेलू क्रिकेट में तो उन्होंने जमकर बनाए हैं और अब बारी इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने की है। सुदर्शन का खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है।

    अर्शदीप सिंह

    टी20 में भारतीय टीम की सफलता का बहुत बड़ा कारण बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे हैं। इस गेंदबाज ने बताया है कि वह किसी भी बल्लेबाज को नचाने का दम रखते हैं। वनडे में भी अर्शदीप ने प्रभाव छोड़ा है। अभी तक वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं, लेकिन इस दौरे पर वह ये काम कर सकते हैं। बाएं हाथ का होने के नाते वह टीम अटैक में वैरिएशंस लेकर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- India vs England Live Streaming: कब और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड का लाइव टेस्ट मैच?