ENG vs IND: टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत होगी खास, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर शेड्यूल तक, सब कुछ एक क्लिक में
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये भारत के टेस्ट युग की नई शुरुआत है। इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उतर रही है और उनके हाथ में एक युवा टीम की कमान है जिसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। जानिए इस सीरीज के बारे में सब कुछ

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विता में से एक भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। मौजूदा समय में दोनो ही टीमें काफी मजबूत मानी जाती है और इसलिए सबसे लंबे प्रारूप में ये दोनों टीमें जब भी टकराती हैं तब पूरी दुनिया नजर टिका के देखती हैं। वैसे तो हर बार ये सीरीज खास ही होती है, लेकिन इस बार ये कुछ ज्यादा खास है क्योंकि इसी के साथ भारत की नए युग की शुरुआत होगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस सीरीज में भारत को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला है। साथ ही सेलेक्टर्स ने एक युवा टीम चुनी है जिन पर भारत का भविष्य टिका हुआ है। इसी कारण ये सीरीज और खास है क्योंकि इससे भारतीय टीम टेस्ट में एक नए युग में कदम रख रही है। ऐसे में हम आपको इस सीरीज की पूरी जानकारी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'गौतम गंभीर को इस मामले में ध्यान देने की सख्त जरुरत', दिनेश कार्तिक बोले- कोच होते हुए ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल
सीरीज का कार्यक्रम
सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है और पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच जो जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा। 10 जुलाई ये ये दोनों टीमें क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स मैदाव पर भिड़ेंगी। मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रेफर्ड 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। दोनों टीमें फिर वापस लंदन लौटेंगी और द ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगी। ये मैच 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच खेला जाएगा।
इसी के साथ दोनों ही टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इंग्लैंड ने अभी तक इस चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेला है। इस बार वह इस काम को अंजाम देना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम शुरुआती दो चरण में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
भारत और इंग्लैंड सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
फैंस इस सीरीज का लुत्फ दो अलग-अलग प्लेफॉर्म पर ले सकते हैं। जियोस्टार इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीम करेगा। वहीं सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों की सीधा प्रसारण देकने को मिलेगा। सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार 3:30 बजे होगी।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इस सीरीज में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों की नजरें रहेंगी। जहां तक भारत की बात है तो सबसे ज्यादा ध्यान कप्तान शुभमन गिल पर होगा जो पहली बार टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं और टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार होंगी। उनके बाद करुण नायर पर नजरें रहेंगी। 2018 में इंग्लैंड दौरे के बाद से ही वह टीम से बाहर कर दिए गए थे। सात साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह पूरे पांच मैच नहीं खेलेंगे ये साफ है। ऐसे में वह किन-किन मैचों में खेलते नजर आएंगे इस पर भी सभी का ध्यान होगा।
साई सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है और इसी कारण उनका खेलना भी तय माना जा रहा है। उनको नंबर-4 के लिए कोहली का विकल्प माना जा रहा है। देखना होगा वह इस दौरे पर क्या कमाल करेंगे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित किया था। ये उनका पहला इंग्लैंड दौरा है। वह भी सभी की आंखों में हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।