IND vs ENG 1st Test Pitch report: हेडिंग्ले की पिच करेगी खेला? पहली पारी में बनेंगे कितने रन? पिच क्यूरेटर ने बताया सबकुछ
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test Pitch Headingley) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test Pitch) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।
जहां टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के पास हैं, तो वहीं, इंग्लैंड की कप्तानी हैरी ब्रूक के पास हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले (Headingley cricket ground pitch report) में खेला जाना है। इससे पहले हेडिंग्ले टेस्ट की पिच को लेकर एक क्यूरेटर ने बड़ा बयान दिया हैं।
IND vs ENG Test 1 Pitch: कैसा खेलेगी पिच?
दरअसल, हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने एक बयान दिया है। उन्होंने 16 जून को पिच की स्थिति पर बड़ी बात कही। मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि वह खेल में बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा संतुलन चाहते हैं।
रेवस्पोर्ट्ज (Revsportz) के साथ एक इंटरव्यू में पिच क्यूरेटर रॉबिन्सन ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैच पूरे 5 दिन का चले और पिछले WTC चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों की तरह तीन दिन में खत्म ना हो।
क्यूरेटर ने आगे कहा कि हेडिंग्ले पिच में सीम और उछाल के इतिहास के बावजूद वह उम्मीद करते हैं कि टेस्ट मैच में जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी वह 300 रन का कुल स्कोर बनाएगी। उन्होंने साथ ही कहा,
''मुझे लगता है कि अगर पहली पारी में 300 रन बना लिए जाएं तो वह अच्छा होगा। ये भी हो सकता है उसके बाद दो पारियों में ज्यादा स्कोर दिखें। देखते है कैसा होता है। मुझे लगता है कि दोनों के लिए बैट और गेंद के लिए ये अच्छा रहेगा। आदर्श रूप से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी और फिर खेल आगे बढ़ने के साथ यह सपाट हो जाएगा। तापमान 27-28 डिग्री तक रहने का अनुमान हैं, जो कि वहां काफी गर्म होगा। इसलिए शुरुआत में थोड़ी नमी छोड़ना अच्छा है और देखें कि यह कैसे चलता है। घास को छोटा किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें: Jos Buttler ने 14 साल के Vaibhav Suryavanshi के बारे में कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, युवी-लारा से की तुलना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।